भारतीय टीम जब बांग्लादेश का दौरा कर रही थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के उंगली में चोट लग गई थी. रोहित के जगह पर तब टीम में एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया था. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को बांग्लादेश दौरे पर एक भी मैच में मौका नही दिया था.
अब यह खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करके भारतीय चयनकर्ताओं को अपने फैसले पर अफसोस करने पर मजबूर कर रहा है.
कौन है वह खिलाड़ी?
हम यहां इस लेख में रणजी ट्राॅफी में बंगाल की कप्तानी करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन की बात कर रहे है. इस वक्त ईश्वरन ईरानी ट्राॅफी में खेल रहे हैं. युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ खेलते हुए अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम को मजबूती प्रदान की है. इस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन ने 240 गेंदों पर 154 रनों की पारी खेली है.
अभिमन्यु ईश्वरन के बल्ले से इस पारी के दौरान 17 चौके और दो छक्के देखने को मिले. अभिमन्यु ईश्वरन का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 22वां शतक था.
अभिमन्यु के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 213 रन बनाए जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक है. यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 371 रन की साझेदारी की मदद से रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले दिन तीन विकेट पर 381 रन बनाए.
ALSO READ:Ind vs Aus Test Match: रवीन्द्र जडेजा की इस गलती पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, बीच मैदान सबके सामने लगाई फटकार
कैसा है अभिमन्यु ईश्वरन का कैरियर?
अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक अभिमन्यु ईश्वरन ने 77 मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 44 की शानदार औसत से 5420 रन निकले हैं.
वहीं लिस्ट-ए में अभिमन्यु ईश्वरन ने 78 मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 46 की औसत 3376 रन बनाए हैं. वहीं टी20 की बात करें तो अभिमन्यु ईश्वरन ने अभी तक 28 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 121 की स्ट्राइक रेट से 728 रन बनाया है.
ALSO READ: Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने अचानक किया बड़ा ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान