वूमेन आईपीएल (WPL) शुरू होने में सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है. वूमेन आईपीएल (WPL) का पहला मैच 4 मार्च को खेला जाना है. आप से बता दे कि वूमेन आईपीएल में पांच टीमें खेलेंगी. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम सबसे अधिक मजबूत लग रही है.
इस बीच आरसीबी (RCB) के हेड कोच का एक बड़ा बयान आया है, जिसमें उन्होंने रोटेट पॉलिसी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें बोली हैं.
RCB के हेड कोच ने कही ये बात
आरसीबी (RCB) के हेड कोच सॉयर ने स्वीकार किया कि उनके पास मैच में खिलाने के लिए काफी ऑप्शन हैं. यह पूछने पर उनकी शीर्ष 4 विदेशी खिलाड़ी कौन सी होंगी तो न्यूजीलैंड महिला टीम के मौजूदा कोच सॉयर ने सीधे जवाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा,
‘सभी छह खिलाड़ी एक भूमिका निभाएंगी. हम पहले 6 दिन में चार मैच खेलेंगे. अलग-अलग टीमों के खिलाफ अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं.’
ALSO READ: पिता के देहांत के बाद दुखों का पहाड़ सहकर टीम इंडिया में लौटे Umesh Yadav, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूटे
सभी 6 खिलाड़ी खेलेंगी मैच
कोच सॉयर ने साफ कर दिया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग इलेवन में बदलाव कैसा होगा. उन्होंने कहा,
‘पूरे टूर्नामेंट में हमसे वही 4 खिलाड़ियों को खिलाने की उम्मीद मत रखना. हमारे पास कुछ बेहतरीन प्रतिभा वाली खिलाड़ी शामिल हैं. पूरा भरोसा है कि आपको टूर्नामेंट में सभी 6 खिलाड़ी खेलती दिखेंगी.’
आप से बता दें कि आरसीबी टीम में एलिस पैरी, मेगन शट, हीथर नाइट और डेन वान निकर्क जैसी दिग्गज महिला क्रिकेटर शामिल हैं. ऐसे में आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने यह साफ कर दिया है कि वे सभी खिलाड़ियों को मौका देने वाले हैं.
ALSO READ: IPL 2023: जसप्रीत बुमराह के बाहर होते ही मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशखबरी, रोहित शर्मा की टीम से जुड़ेगा दुनिया का सबसे घातक गेंदबाज
ऐसी है RCB की पूरी टीम
स्मृति मंधाना, सोफी डेविन, ऐलिसा पैरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्स, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट, डान वान निएकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जनजाद, मेगन शूट और सहाना पवार