भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 108 रन का टोटल खड़ा कर पाई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े आसानी से रन बनाया.
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 रन पर 4 विकेट था. शुरू में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी भारत के जैसे ही थी, लेकिन जडेजा के नो बाॅल से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वापसी कर सके.
रवीन्द्र जडेजा पर भड़के सुनील गावस्कर
रवीन्द्र जडेजा की इस नो बॉल पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क गए. उन्होंने टी ब्रेक के दौरान कहा कि,
“इसे कहीं से भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने (जडेजा) इस सीरीज में दो बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता, लेकिन एक स्पिनर नो बॉल डाल रहा है. आप एक प्रोफेशनल हैं, ऐसा कैसे कर सकते हैं.”
सुनील गावस्कर ने कहा कि
“मुझे लगता है कि बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को जडेजा के साथ बैठना चाहिए और क्रीज के पीछे से बॉलिंग करने को कहना चाहिए.”
ALSO READ:Womens IPL 2023 में कियारा आडवाणी की हुई एंट्री, पहले ही दिन इस भूमिका में दिखेंगी एक्ट्रेस
ऐसा रहा पहले दिन का खेल
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जरूर कुछ कलात्मक शाॅट खेले, लेकिन वह भी सिर्फ 21 रन का योगदान दे सके. भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बनाए.
विराट कोहली के बल्ले से 22 रन निकले. हाईली टैलेंटड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पारी में खाता नही खोल सके. कुल मिलाकर भारतीय टीम सिर्फ 109 रन बना सकी. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 रन पर 4 विकेट था.
ALSO READ: IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजी कोच ने खोली टीम इंडिया के बल्लेबाजों का काला चिट्ठा, बताया क्यों फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी