भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के सभी पारियों में फिरकी गेंदबाजों का बोल बाला रहा है. लेकिन कुछ मौकों पर तेज गेंदबाजों ने धारा के विपरीत प्रदर्शन करते हुए मैच का रूख मोड़ दिया. ऐसा ही कुछ हमे आज सुबह उमेश यादव की गेंदबाजी में दिखा.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में जहां स्पिनर लगातार विकेट चटका रहे थे वही आकर उमेश यादव ने भी एक के बाद एक तीन सफलताएं प्राप्त की और भारत को मैच में वापस लाने का काम किया.
उमेश यादव का कमाल
उमेश यादव जब सुबह गेंदबाजी करने आए तो किसी को उम्मीद नही थी कि वह विकेट का खाता भी खोल पाएंगे. कारण था विकेट का स्पिनरों को बोलबाला होना. लेकिन उमेश ने सबसे पहले हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा और इसके बाद उन्होंने मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर दिया.
तीसरे विकेट के रूप में उन्होंने एक और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज को क्लीन बोल्ड किया और मैच में भारत की वापसी करवाई. उमेश यादव के इस शानदार गेंदबाजी पर सोशल मीडिया पर उनकी खुब तारीफ हो रही है.
यहां देंखे रिएक्शन
Umesh Yadav + Flying Stumps pic.twitter.com/4y539LkhbX
— Poem with scars (@poemwithscars) March 2, 2023
3 wicket Umesh Yadav #INDvAUS #INDvsAUSTest #UmeshYadav pic.twitter.com/IXRmSl2Wgo
— Vikash Ahir (@Vikash_Ahir07) March 2, 2023
Umesh Yadav – The artist
Meanwhile Stump pic.twitter.com/ko5YJ2URlL
— ً (@SarcasticCowboy) March 2, 2023
ALSO READ: पीटर हैंड्सकॉम्ब ने आउट होने के बाद पार की सारी हदें, श्रेयस अय्यर को गुस्से में दी गंदी गालियां, देखें वीडियो
See the magic umesh yadav does with his pace on a turning pitch #IndvsAus #AUSvIND #INDvAUS #UmeshYadav
— Sachin (@sachii656) March 2, 2023
It’s high time to accept that Umesh Yadav > injury merchant Bumrah pic.twitter.com/sjZ6Gm5vA1
— supremo ` (@hyperKohli) March 2, 2023
Umesh Yadav, with the SG cherry, is inevitable. You can’t plan for it, you can’t handle it. Just enjoy the ride.
— Sarthak Dev (@devellix) March 2, 2023
Thank you, Umesh Yadav! Some great reverse swing to watch beyond the sharp turning and gripping spin bowling!#IndvsAus #BorderGavaskarTrophy2023 #UmeshYadav
— Vishnu Rambali Yadav (@vishnuryadav) March 2, 2023
“turning pitch helping the spinners”
Umesh Yadav: pic.twitter.com/nSqxto8S33
— आयुषी (@aayushiii_09) March 2, 2023
उमेश यादव एक अंडररेटेड गेंदबाज
भारत में खेलते हुए 100 विकेट कंप्लीट करना आसान बात नही है. यह काम उमेश यादव ने किया है. इंडिया और एशियाई परिस्थितियों का वन ऑफ द बेस्ट तेज गेंदबाज. औसत 24.52 इतना बेहतरीन औसत SENA देश के तेज गेंदबाजों का होता SENA परिस्थितियों में और ये तो इंडियन परिस्थिति है, जहाँ स्पिनरों का बोल बाला रहता.
इंडिया में 46 का स्ट्राइक रेट जबरदस्त है. इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की है, बल्लेबाजों को लगातार तंग किया है, लेकिन इंडियन कंडीशन में मोहम्मद शमी और उमेश यादव ही बेस्ट हैं. एक सच तो कबूल करना होगा उमेश यादव मॉडर्न ऐरा के अंडररेटटेड तेज गेंदबाज हैं.
ALSO READ: IND vs AUS: सीरीज के बीच में कुहनेमैन ने मांगे गेंदबाजी के टिप्स, जडेजा ने दिया मजेदार जवाब और लूट ली महफिल