इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो घरेलू कमेंट में कमाल का खेल दिखाकर टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने की दावेदारी मजबूती से पेश करते नजर आ रहे हैं. इस वक्त हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जो पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं, लेकिन एक बार फिर से तूफानी दोहरा शतक लगाकर इन्होंने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है और यह तय है कि यह भारतीय चयनकर्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में पूरी तरह सफल हो सकते हैं.
इस खिलाड़ी ने बनाया दोहरा शतक
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं यशस्वी जयसवाल है, जिन्होंने रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए 259 गेंदों में 213 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और तीन छक्के भी लगाए.
उन्होंने अकेले अपने दम पर मध्य प्रदेश खिलाफ यह बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन 213 रनों के बाद उन्हें आवेश खान ने पवेलियन भेजा.
Team India का खटखटाया दरवाजा
जिस तरह यशस्वी जयसवाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं यह तय है कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बना सकते हैं.
आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं और इसके साथ ही इस साल संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेलने को तैयार है.
ALSO READ: Team India: भारतीय टीम से बिना मैच खिलाए बाहर किया गया ये खिलाड़ी, अब अपने बल्ले से दिया मुंहतोड़ जवाब!
इन खिलाड़ियों ने खड़ा किया स्कोर
यशस्वी जयसवाल की टीम रेस्ट ऑफ इंडिया ने 360 रन बनाए जिसमें यशस्वी जयसवाल ने 213 रन, अभिमन्यु ईश्वरन ने 154 रन के दम पर 381 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जहां मध्य प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आवेश खान ने दो विकेट और 1 रन आउट किया.
ALSO READ: तीसरे टेस्ट में Team India ने जिसे हल्के में लिया उसी ने कर दिया बेड़ा गर्क, जाने कौन है ऑस्ट्रेलिया का यह नया शेर