टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जिन्होंने अपने शानदार खेल से पूरी दुनिया में नाम कमाया है आज उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. दरअसल इस वक्त एक शख्स ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है, जिसकी काफी रूप से चर्चा चल रही है.
धोनी (MS Dhoni) न केवल टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं, बल्कि उन्होंने आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग के लिए काफी शानदार कप्तानी की है.
इस खिलाड़ी ने कहीं यह बात
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एडेन मार्क्रम ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी एक दिग्गज खिलाड़ी होने के साथ-साथ उनके पास ज्ञान का भी काफी अनुभव है. अगर साउथ अफ्रीका 20 लीग में अन्य भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है तो यह बहुत अच्छा होगा. इससे दक्षिण अफ्रीका में युवाओं को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा.
आपको बता दें कि एडेन मार्क्रम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं के रास्ते पर भी चलते हैं.
पहले भी मिल चुका है यह मौका
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जिस वक्त टीम इंडिया के कप्तान थे उस वक्त उन्होंने अच्छी-अच्छी खिलाड़ियों की बोलती बंद की थी. उनके सामने कोई भी नहीं टिकता है. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी धोनी को कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में खेलने का ऑफर मिला है, लेकिन आज तक धोनी ने किसी भी ऑफर को स्वीकार नहीं किया.
ALSO READ:तीसरे टेस्ट में Team India ने जिसे हल्के में लिया उसी ने कर दिया बेड़ा गर्क, जाने कौन है ऑस्ट्रेलिया का यह नया शेर
शानदार रहा करियर
एडेन मार्क्रम की बात करें तो पिछले साल वह 2.6 करोड में बिके थे और आईपीएल में 12 मैचों में अभी तक 381 रन बना चुके हैं. इस वक्त साउथ अफ्रीका 20 लीग में वह सनराइजर्स ईस्टर्न केप की कमान संभाल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम को पहला खिताब जीताया है जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है.
ऐसे में उम्मीद है कि इस साल आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है. वह शानदार फॉर्म में रहने के कारण टीम को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं.
ALSO READ: 30 चौके और 3 छक्के की मदद से 213 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी ने खटखटाया Team India का दरवाजा