भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला आज इंदौर में खेले गया. इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पूरी तरह हावी नजर आए और इस बीच ऑस्ट्रेलिया का एक गेंदबाज सबसे ज्यादा चर्चा में रहा जिसे हल्के में लेना टीम इंडिया (Team India) पर भारी पड़ता नजर आया.
इस गेंदबाज ने उड़ाई Team India की धज्जियां
आपको बता दें कि हम जिस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं कुहनेमैन है, जिन्हे हल्के में लेना इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को पूरी तरह भारी पड़ा. इस गेंदबाज ने अच्छे-अच्छे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आज आउट किया है. 26 साल के इस खिलाड़ी ने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
16 जून 2022 को इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में यह पूरी तरह कमाल की गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बैश लीग में भी अपनी गेंदबाजी का परचम लहराया था. खास बात यह है कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले कूहनेमैन को केवल एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था.
ALSO READ:Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने अचानक किया बड़ा ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान
गेंदबाजों का रहा दबदबा
17 फरवरी को दिल्ली में हुए टेस्ट मैच में इन्हे डेब्यू करने का मौका मिला था जिन्होंने 21.3 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और 72 रन दिया. उन्होंने उस वक्त विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया था. इसके बावजूद भी टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने तीसरे मुकाबले में उन्हें हल्के में लेने की गलती की.
हालांकि टीम इंडिया (Team India) को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि नया नवेला गेंदबाज इंदौर की पिच पर यह कमाल कर देगा. आपको बता दें कि कूहनेमैन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन में तीन विकेट हासिल किए.
ALSO READ: Team India: भारतीय टीम से बिना मैच खिलाए बाहर किया गया ये खिलाड़ी, अब अपने बल्ले से दिया मुंहतोड़ जवाब!