भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 108 रन का टोटल खड़ा कर पाई.
जवाब में समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 रन पर एक विकेट था. मैच की हाइटलाइट श्रेयस अय्यर का आउट होना था, क्योंकि अय्यर कुछ अजीबोगरीब तरह से आउट हुए.
श्रेयस अय्यर के आउट पर संदेह
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही साधारण रही. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जरूर कुछ कलात्मक शाॅट खेले लेकिन वह भी सिर्फ 21 रन का योगदान दे सके. भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने बनाए.
विराट कोहली के बल्ले से 22 रन निकले. हाईली टैलेंटेड बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पारी में खाता नही खोल सके. गेंद को प्लेस करने के चक्कर में गेंद अय्यर के बल्ले के किनारा लेते हुए विकेट पर जा लगी.
पहले देखने में ऐसा लगा कि गेंद जाकर विकेटकीपर के पैर से लगी और फिर विकेट पर लगी, लेकिन ने रिप्ले में देखा गया तो सारा मामला साफ हो गया.
यहां देखें वीडियो
Be imaani se out kiya pic.twitter.com/2QHKWmj3Vp
— javed ansari (@javedan00643948) March 1, 2023
ALSO READ: ऋषभ पंत ने रोड एक्सीडेंट के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक होगी टीम इंडिया में वापसी
श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन जारी
पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर को पीठ की चोट के वजह से नही खिलाया गया था. सभी उम्मीद कर रहे थे कि श्रेयस अय्यर जब वापस लौट कर आएंगे तो वह साथ अपना पुराना फाॅर्म भी लगायेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नही. उन्होंने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2 मैचो की तीन पारियों में 6 रन ही बना सके हैं.
वहीं दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में क्रमश 4 और 2 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं वह तीसरे टेस्ट की पहली पारी मे बिना खाता खोले बोल्ड हो गए.
ALSO READ: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टेके ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने तो भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कहा चौथे टेस्ट में होगा ये बदलाव