भारतीय T20 वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर अपने नाम किया है। आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने जहां कमाल का प्रदर्शन दिखाया तो वही अब आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की 4 महिला खिलाड़ी है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड भारत और वेस्टइंडीज की एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।इसमें एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।
कंगारू महिला टीम की 4 खिलाड़ियों को मिली जगह
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला एलिसा हिली ने जहां T20 वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया तो वहीं उन्होंने अपने बल्ले से 189 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आई । जहां उन्होंने चार विकेट हासिल किए इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की एश गार्डनर, डार्सी ब्राउन और मेगन शूट को भी इस टीम में जगह मिली है। गार्डनर में पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया तो वहीं उन्होंने 110 रन और 10 विकेट भी लिए हैं
इस भारतीय महिला खिलाड़ी को मिला मौका
बता दें कि आईसीसी ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में भारत की तरफ से सिर्फ एक ही विकेट कीपर बल्लेबाज को जगह दी है और उनका नाम है ऋचा घोष।
उन्होंने भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। जिसकी वजह से भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब भी हुई थी उन्होंने भारत के लिए पूरे टूर्नामेंट में कुल 136 रन बनाए थे।
इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल
जहां इस टीम में साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को जगह दी है तो वही उसमें तंजामिन ब्रिट्स, लौरा वोल्वार्ट और शबनिम इस्माइल का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की नेट सेवियर ने T20 वर्ल्ड कप 2023 में 216 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं उन्हें आईसीसी द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग इलेवन में कप्तान का पद दिया गया है। वेस्टइंडीज की तरफ से करिश्मा रामहरक और इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को मौका मिला है।
Read More : WPL 2023: स्मृति मंधाना से बहुत पीछे रह गईं हरमनप्रीत कौर, मात्र इतने करोड़ में मुंबई इंडियंस ने बनाया अपनी टीम का हिस्सा
आईसीसी द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन
नेट सेवियर ब्रंट (कप्तान), एलिसा हीली, एश गार्डनर, डार्सी ब्राउन, मेगन शूट, ऋचा घोष, तंजामिन ब्रिट्स, लौरा वोल्वार्ट, शबनिम इस्माइल, करिश्मा रामहरक और सोफी एक्लेस्टोन
Read More : Under 19 World Cup 2023: ‘हमे आप पर गर्व है…’, भारतीय महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर उमड़ा क्रिकेटर्स का प्यार, रोहित-विराट-मिताली ने दी बधाई