इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में केएल राहुल को बाहर कर शुभ्मन गिल (Subman Gill) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया पर इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला पूरी तरह गिल ने गलत साबित कर दिया और जिस तरह की उम्मीद शुभमन गिल (Subman Gill) से की जा रही थी, उन्होंने ऐसा कोई भी कमाल नहीं किया.
शुभमन गिल ने बनाए बस इतने रन
केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर आ रहे थे. यही वजह है कि उन्हें इस मुकाबले से बाहर रखा गया पर शुभमन गिल (Subman Gill) इस मौके का का फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अब लोगों ने उन्हें तरह-तरह की बातें कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल केवल 21 रन बनाकर आउट हुए.
ट्रोलर्स ने लगाई क्लास
इसको समझाओ कोई
राहुल की जगह खेलना है राहुल के जैसा नही
— Tejsingh Jat (@Mr__Jaat__) March 1, 2023
शुभमन गिल (Subman Gill) के आउट होने पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा कि इसको समझाओ कोई केएल राहुल की जगह खेलना है, राहुल के जैसा नहीं. वहीं लोगों ने शुभ्मन गिल (Subman Gill) को इतने कम स्कोर बनाकर आउट होने पर खूब खरी-खोटी सुनाई है.
ALSO READ:IND vs AUS: लाइव मैच के दौरान मैदान पर अचानक थिरकने लगे Virat Kohli…लगाए शानदार ठुमके, देखें VIDEO
Missing Legend @RishabhPant17 #INDvAUS #INDvsAUS KL Rahul Shubman Gill Rohit Sharma Virat KohliIndia
— Anand Shah (@AnandShah_76529) March 1, 2023
अहम है तीसरा मुकाबला
आपको बता दें कि इस वक्त टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और अगर भारत तीसरा मुकाबला जीत लेती है तो ना केवल चौथी बार टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा करेगी बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की जगह भी पक्की हो जाएगी. यही वजह है कि आज का मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है.
ALSO READ: WPL 2023: महिला आईपीएल के टिकट की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कब, कहां और कितने में खरीद सकते हैं टिकट