भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है, जिसमें जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई कीमत चुकाने को तैयार है. इसकी एक वजह यह भी है कि टीम इंडिया शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर इस सीरीज में बढ़त हासिल कर चुकी है.
आपको बता दें कि लाइव मैच के दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने सूझबूझ से अपने आपको रन आउट होने से बचा लिया.
आउट होने से बाल-बाल बचे ये खिलाड़ी
sahi time per mana kiya pic.twitter.com/49NlXDpL7M
— javed ansari (@javedan00643948) March 1, 2023
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन एक बहुत बड़ी बेवकूफी करने जा रहे थे.
दरअसल 19 वें ओवर की पहली गेंद में कुहनमन गेंदबाज़ी कर रहे थे तभी पहली गेंद पर अश्विन ने हल्के हाथों से मैदान की तरफ शॉट खेला जो सीधा फिल्डर के हाथों में गया तब तक अक्षर पटेल अपनी क्रीज छोड़ चुके थे, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की शानदार कॉल के बाद वह रन आउट होने से पहले ही अपनी क्रीज पर वापस पहुंच गए और टीम इंडिया का एक बड़ा विकेट गिरने से बच गया.
अक्षर पटेल की निकल गई हंसी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे लाइव मैच के दौरान अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के बीच जो घटना हुई उसे देखकर अक्षर पटेल की हंसी छूट गई और अश्विन को गले लगाकर उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में सोशल मीडिया पर अपने फैंस का एक बार फिर दिल जीत लिया.
अगर वाकई में दोनों में से कोई एक खिलाड़ी उस परिस्थिति में आउट हो जाते तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता था.
ALSO READ: WPL 2023: महिला आईपीएल के टिकट की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कब, कहां और कितने में खरीद सकते हैं टिकट
सिर्फ 109 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
अभी तक देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 104 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिया है.
जहां रविचंद्रन अश्विन खराब शॉट खेलने के कारण केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान अक्षर पटेल ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपना विकेट नहीं गंवाया. टीम इंडिया इस मुकाबले में 109 रनों पर ही ढेर हो गई.
ALSO READ:IND vs AUS: लाइव मैच के दौरान मैदान पर अचानक थिरकने लगे Virat Kohli…लगाए शानदार ठुमके, देखें VIDEO