भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 108 रन का टोटल खड़ा कर पाई. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े आसानी से रन बनाया.
दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 रन पर 4 विकेट था. पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाया.
पिच पर क्या बोले उस्मान ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा ने मैच के बाद कहा कि
‘मुझे यकीं नहीं हो रहा कि मैं इस पिच पर अपनी योजना के अनुसार खेल पाया. मैने स्कोर करने का प्रयास किया. जब स्कोरिंग का अवसर मिला तो शॉट्स खेले और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया. मार्नस के साथ साझेदारी करना अच्छा था. ऐसा लगा कि नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना सबसे कठिन समय था.’
इंदौर की पिच को लेकर उस्मान ख्वाजा ने कहा कि
‘यह आसान विकेट नहीं है. यह पिच सुबह और दोपहर में स्पिन कर रही थी. जिससे साफ पता चलता है कि ये स्पिन के अनुकूल विकेट है. हालांकि इसके बेहतर होने की उम्मीद है. इस बारे में कल हम और जान पाएंगे.’
ALSO READ:KL RAHUL की जगह प्लेइंग इलेवन में मिला मौका तो शुभमन गिल ने ड्रेसिंग रूम में ही उड़ाया राहुल का मजाक
स्वीप शाॅट पर क्या बोले उस्मान ख्वाजा
मैच के दौरान उस्मान ख्वाजा ने स्वीप शाॅट का शानदार इस्तेमाल किया और रन बनाए, लेकिन वह अंत में स्वीप खेलते हुए आउट होकर पवेलियन लौट गए. दोनों टीमों में उस्मान ख्वाजा ने सबसे अच्छा खेल दिखाया.
स्वीप शॉट को लेकर ख्वाजा ने अपना प्लान बताते हुए कहा कि
‘मैं ज्यादातर लेंथ बॉल पर स्वीप करता हूं. मैन आज रुक-रुक कर स्वीप का इस्तेमाल किया.’
उस्मान ख्वाजा रवींद्र जडेजा के खिलाफ स्वीप शॉट खेलते हुए मिड विकेट एरिया में शुभमन गिल को कैच देकर आउट हुए हैं.
ALSO READ: IND vs AUS: पहले ही दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने टेके घुटने, बल्लेबाज हुए पस्त तो गेंदबाजों की हुई पिटाई, जीत के करीब पहुंचे कंगारू