भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आप से बता दे कि भारत इस टेस्ट सीरीज में पहले से ही 2-0 से बढ़त बना चुका है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए भारत को यह मैच जीतना बहुत जरूरी है. भारतीय टीम ने इस मैच में दो अहम बदलाव किए हैं, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है.
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कही ये बात
टाॅस के वक्त बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा,
‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह काफी अच्छा ड्रेसिंग रूम है और जैसा आपने कहा कि मनोबल ऊंचा है. खिलाड़ियों को अपने कौशल पर भरोसा है जो आगे बढ़ने के लिए अच्छी बात है. हमने (यहां) काफी क्रिकेट खेली है, लेकिन यह (सतह) थोड़ा अलग है. थोड़ा सूखा दिखता है और आपको अपने कौशल को अनुकूलित करना होगा और हर समय इसमें रहना होगा. हम अभी तक वहां हैं (डब्ल्यूटीसी फाइनल) और हमें इस मैच में आना है और जीतना है, हमें उन चीजों को दोहराने की कोशिश करनी होगी जो हमने पहले दो टेस्ट में की थी. मैच में मौजूद रहना जरूरी है. हमने दो बदलाव किए हैं, केएल के स्थान पर गिल को शामिल किया गया है. हमने शमी को आराम दिया और उमेश आए हैं.’
ALSO READ:PSL 2023: ‘अब तुम और विराट कोहली….’ पाकिस्तानी गेंदबाज हरिस रउफ ने अपने ही कप्तान बाबर आजम को किंग कोहली के नाम से दी चुनौती
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ALSO READ: IND vs AUS: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, 4 बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों टीमें, देखें प्लेइंग इलेवन