भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का कारवां अब इंदौर पहुंच चुका है। जहां होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगी, जिसके सिलसिले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट के पहले बयान दिया।
तीसरे टेस्ट के बाद जुटेंगे टेस्ट चैंपियनशिप में
मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथ अभ्यास किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बारे में बात करते हुए कहा,
‘यह वास्तव में दोनों टीमों के लिए एक अलग माहौल (इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना) होगा। निश्चित रूप से इसकी संभावना है, हम पहले ही इसके बारे में बात कर चुके हैं।हहमारे खिलाड़ियों को उन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।’
उनके इस बयान से साफ जाहिर होता है कि भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तैयारियां भी शुरू कर देगी। जिसको लेकर रोहित ने कहा,
‘हां, घरेलू परिस्थितियां हैं लेकिन वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां हैं, बल्लेबाजों के लिए लगातार रन बनाना आसान नहीं होता।’
उन्होंने आगे कहा कि
‘ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और इससे पता चलता है कि भारतीय परिस्थितियों में खेलना कितना कठिन है।’
ALSO READ:आईपीएल 2023 और एशिया कप 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, डॉक्टर ने दी सख्त हिदायत
लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की तारीफ
रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले भारत के लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की तारीफ की। खासतौर पर आश्विन जडेजा और अक्षर पटेल की। जिसको लेकर उन्होंने कहा उन्होंने कहा,
‘पिछले मैच में 139 रन पर सात विकेट गिरने के बाद 260 रन बनाना एक शानदार प्रयास था। इस टीम में अक्षर, जडेजा और अश्विन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन अक्षर जब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। वे सभी शानदार बल्लेबाज हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शीर्ष या निचले क्रम से रन आते हैं, टीम के लिए अंतिम परिणाम मायने रखता है। हम इस चरण में हैं कि हम अपनी बल्लेबाजी में वह गहराई पैदा कर सकते हैं।’
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के टाॅप ऑर्डर के प्रदर्शन पर निराशा भी जाहिर की। उन्होंने कहा,
‘हां, शीर्ष क्रम से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बने हैं, लेकिन वहां जिस तरह की गुणवत्ता हैं वह हमारे लिए मायने रखता है।’
इस सीरीज में टाॅप ऑर्डर में रोहित शर्मा के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सके। जो कि टीम के लिए चिंता का विषय है।
ALSO READ: तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में एंट्री