भारतीय टीम अपने टाॅप क्लास स्पिनरों के लिए जानी जाती है. इसकी शुरुआत कहीं न कहीं लीजेंड अनिल कुंबले के द्वारा शुरू की गई थी. इसके बाद इस जगह को कुछ वर्षों तक हरभजन सिंह ने रखा और अब मौजूदा समय में रवि अश्विन भारत के टाॅप स्पिनर माने जाते हैं. लेकिन भारत की खासियत यह है कि इन टाॅप स्पिनरों के साथ-साथ भारत के पास कुछ और भी दूसरे नम्बर पर स्पिनर रहे हैं जो अकेले दम पर मैच जीतने का दम रखते हैं. इन्हीं स्पिनरों पर बात करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट अब्दुर रहमान ने एक बड़ा बयान दिया है.
अब्दुर रहमान का बेतुका बयान
यूट्यूबर नादिर अली द्वारा जारी किए एक पॉडकास्ट में क्रिकेट अब्दुर रहमान आए. नादिर अली ने उनसे सबसे बुरे स्पिनर के बारे में पूछा. पहले तो रहमान ने इस सवाल का जवाब देने से मना कर दिया. लेकिन जवाब पाने पर जोर देने के बाद उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया,
‘जडेजा जब शुरू में आया था, वो फकीर स्पिनर था (जब जडेजा ने पहली बार अपने करियर की शुरुआत की थी तो वह साधारण गेंदबाज थे). एमएस धोनी की कप्तानी में उन्हें इस तरह से तैयार किया गया था कि वह अब नंबर 1 गेंदबाज हैं. चहल भी लाजवाब गेंदबाज हैं. लेकिन आप उसे आसानी से हिट कर सकते हैं. उसकी गेंदों में कोई जोर नहीं है और वह गेंद को ज्यादा घुमा नहीं सकता. वह लम्बे रेस का घोड़ा नहीं है.’
ALSO READ: VIDEO: LIVE मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने श्रेयस अय्यर के साथ की बेईमानी, आउट न होने के बाद भी भेजा पवेलियन
जडेजा की वापसी चहल हैं बाहर
अब्दुर रहमान के कहे अनुसार इस समय युजवेंद्र चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले कुछ समय से वह साधारण प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके वजह से उनको किसी भी फॉर्मेट में जगह नही दिया जा रहा है. चहल ने एकदिवसीय क्रिकेट में 121 विकेट, टी-20 में 91 विकेट प्राप्त किया है.
वहीं दूसरी तरफ रविन्द्र जडेजा ने अभी हाल में ही टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट का लैंडमार्क हासिल किया है. एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 189 विकेट और टी-20 में भी उन्होंने 51 विकेट चटकाए हैं.
ALSO READ:तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टेके ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने तो भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कहा चौथे टेस्ट में होगा ये बदलाव