भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारतीय टीम में दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है। जहां के एल राहुल की जगह शुभमन गिल और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को मौका मिला।
सोशल मीडिया पर छाए शुभमन गिल
इंदौर टेस्ट मैच में भारतीय टीम से के एल राहुल के बाहर जाने से भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आ रहे हैं। जैसे ही मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने के एल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल करने की बात कही तभी बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ आना शुरू हो गई।
कई फैंस ने सोशल मीडिया पर शुभमन गिल को टीम में वापसी के लिए बधाईयाँ दी।
Shubman Gill replaces KL Rahul in 3rd test….
Venkatesh Prasad & Memers : pic.twitter.com/wbdfZ009SK
— UmdarTamker (@UmdarTamker) March 1, 2023
Thank You KL Rahul Bye Bye#INDvAUS pic.twitter.com/YOPxwbc8hb
— VECTOR⁴⁵ (@Vector_45R) March 1, 2023
Kl Rahul Gya Shubman Gill Aaya ICT Fans Right Now :- #INDvAUS pic.twitter.com/j2lIvEEQTn
— shyam (@_krashn_) March 1, 2023
वहीं फैंस ने फैंस मोहम्मद शमी के ड्रॉप होने पर नाराजगी भी जाहिर की। जहां कई फैंस ने उनको लेकर भी ट्वीट किए।
Mai yaha sabko clear kardu ki shami drop nhi hua h keval Umesh ka chance Mila h
— IndianCricketFan (@Vedant20092006) March 1, 2023
इंदौर में अजेय है भारत
वही आपको बता दें कि भारतीय टीम इंदौर के मैदान पर अब तक अजेय रही है। टीम इंडिया ने यहां दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने एक बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया अब तीसरे टेस्ट मैच में भी अपने इस किला को अजेय रखना चाहेगी और सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।
ALSO READ:IND vs AUS: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला, 4 बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों टीमें, देखें प्लेइंग इलेवन
दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन –
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शूभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, के एस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर आश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव
आस्ट्रेलिया टीम – उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मानस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ(कप्तान), कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), पीटर हैड्सकाॅम्ब, टाॅड मोरफी, नाथन लियोन, कुलगमैन और मिचेल स्टार्क
ALSO READ: IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया क्यों तीसरे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल और मोहम्मद शमी, टॉस के दौरान कही ये बात