Ind vs Aus 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा और निर्णायक मैच कल यानी 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेल जाएगा. इस सीरीज में भारत पहले से ही 2-0 से बढ़त बना चुका है. भारत तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगा.
भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए तीसरे टेस्ट में एक सिरदर्द है, जिसका जवाब अभी तक नही मिल पाया है. इस बारे में अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.
रवि शास्त्री ने कही ये बात
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि
‘अगर उप कप्तान अच्छा नहीं खेल पाता है तो कोई भी उसकी जगह ले सकता है. कम से कम वहां उस पर कोई टैग तो नहीं लगा होगा. खासकर घरेलू परिस्थितियों में तो मैं उप कप्तान नियुक्त करने को बिल्कुल जरूरी नहीं समझता. जब आप बाहर खेलने जाते हैं, तो बात अलग हो सकती है’. यहां आपको शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो अच्छे फॉर्म में है’.
ALSO READ: MS Dhoni और ऋषभ पंत को नहीं इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर मानते हैं कप्तान रोहित शर्मा, खुद कही ये बात
शुभमन गिल को मिलना चाहिए मौका
शुभमन गिल ने अंतिम बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन किया था. शुभमन गिल ने अब तक 13 टेस्ट में 736 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल ने अपनी पिछले चार पारियों में से तीन शतक लगाए है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शुभमन गिल ने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था.
यही नही शुभमन गिल ने भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के जगह शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान शर्मा किस खिलाड़ी को प्राथमिकता देते है.
ALSO READ: भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए विराट कोहली, जानें तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?