भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी का तीसरा और निर्णायक मैच कल यानी 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेल जाएगा. इस सीरीज में भारत पहले से ही 2-0 से बढ़त बना चुका है. भारत तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगा.
इस बार इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच थोड़ी अलग व्यवहार करने वाली है, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट एक और तेज गेंदबाज शामिल कर सकती है.
होल्कर स्टेडियम की पिच है काफी अलग
बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के शुरुआती मैचों में पिच को लेकर बहुत विवाद हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स यह कह कर भारत पर निशाना साध रहे थे कि भारतीय टीम अपने सुविधा अनुसार टर्निंग ट्रैक बनाती है.
नागपुर और अरूण जेटली स्टेडियम में तो थोड़ी-बहुत स्पिनरों को फायदा मिल भी रहा था, लेकिन ऐसी मदद होल्कर स्टेडियम में बिल्कुल भी नही मिल सकती है. इसलिए खबर है कि टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाया जा सकता है.
उमेश यादव को मिल सकता है मौका
तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास पहले से ही दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं. मोहम्मद सिराज तो नंबर एक गेंदबाज हैं ही पिछले मैच में चार विकेट लेकर मोहम्मद शमी भी फाॅर्म में आ गए हैं. अब कप्तान रोहित तेज गेंदबाजों में से तो किसी की हटा नही सकते, लेकिन ऐसा हो सकता है कि टीम में एक और तेज गेंदबाज जुड़ जाए.
यह तेज गेंदबाज कोई और नही बल्कि उमेश यादव हो सकते हैं. आप से बता दें कि उमेश यादव के पिता का हाल ही में देहांत हुआ था, ऐसे में वह तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके अपने पिता को श्रद्धांजली दे सकते हैं.
ALSO READ:भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए विराट कोहली, जानें तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?
ऐसी है भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
ALSO READ:IND vs AUS: “मेरिट के आधार पर उसे पहले मौका मिलना चाहिए” रवि शास्त्री ने बताया केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसे मिलना चाहिए मौका