भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके कारण उन्हें पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण वह आगामी टेस्ट और आईपीएल से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद ऋषभ पंत की वापसी पर उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने बड़ी अपडेट दी है।
सौरव गांगुली ने बताया कब तक होगी ऋषभ पंत की वापसी
सौरव गांगुली इस वक्त कोलकाता के ईडन गार्डन में चल रहे प्रैक्टिस में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। जहां उन्होंने ऋषभ पंत को लेकर मीडिया से बात की। जिसको लेकर उन्होंने कहा,
“मैंने उनसे कई बार बात की। जाहिर तौर पर वह चोटों और सर्जरी के बाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। एक साल में या कुछ वर्षों में हो सकता है कि वह भारत के लिए दोबारा खेलें।”
वहीं आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर कहा था कि वह कोशिश करेगें कि वें टीम से कुछ समय के लिए जुड़ जाएं। इसको लेकर भी सौरव गांगुली से मीडिया ने सवाल पूछा, जिसको लेकर सौरव गांगुली ने कहा,
“पता नहीं। हम देखेंगे। हालांकि यह चीज उनके स्वास्थ्य पर निर्भर करेगी।”
ALSO READ:‘अब जसप्रीत बुमराह के बस की बात नही, बॉबी देओल को दो मौका’, IPL 2023 से बाहर हुए बुमराह तो ट्विटर पर फैंस की मांग
टीम कोलकाता में कर रही अभ्यास
आपको बता दें कि इस समय दिल्ली कैपिटल्स डायरेक्टर सौरव गांगुली के नेतृत्व में कोलकाता के ईडन गार्डन में अभ्यास कर रही है। जहां टीम के के साथ ईशांत शर्मा, सरफराज खान, खलील अहमद सहित कई खिलाड़ी जुड़े हुए हैं। टीम ने अभी से आईपीएल को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन टीम के बल्लेबाज सरफराज खान के चोटिल होने से थोड़ी समस्या हुई।
जिसको लेकर सौरव गांगुली ने कहा,
“आईपीएल अभी एक महीने दूर है और सत्र अभी शुरू हुआ है। जितना क्रिकेट वे खेलते हैं उसे देखते हुए सभी खिलाड़ियों को एक साथ लाना मुश्किल है। चार या पांच खिलाड़ी ईरानी ट्रॉफी खेल रहे हैं। सरफराज की उंगली में चोट लगी है। उनकी उंगली में फ्रेक्चर नहीं है। उसे आईपीएल के लिए ठीक हो जाना चाहिए.”
ALSO READ: IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में होंगे 2 बड़े बदलाव, टीम इंडिया में होगी इन 2 युवा खिलाड़ियों की एंट्री!