भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच इस वक्त बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है. इस ट्राॅफी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. अभी तक टेस्ट सीरीज के दो मैच हो चुके हैं, दोनों ही मुकाबलों में भारतीय शेर कंगारुओं पर भारी पड़े हैं. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रन से हराया था वही दूसरे टेस्ट में भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी. टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है.
मैच से पहले भारत को लगा झटका
विराट कोहली से बड़ा और मूल्यवान खिलाड़ी इस वक्त भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई नही है. विराट कोहली जहां एक तरफ अपने प्रदर्शन से विरोधी टीम से मैच दूर ले जाते है वही दूसरे तरफ वह अपने आक्रामक रैवाये के लिए भी जाने जाते हैं. वैसे तो विराट कोहली फिटनेस के मामले में शीर्ष पर हैं लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान वह पैर में बैंडेज बांधे नजर आ रहे हैं.
अगर विराट कोहली चोटिल हैं, तो उन्हें बहुत ही सलीके से मैच से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इसी साल भारत को एकदिवसीय विश्व कप भी खेलना है. वैसे बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर करके सब कुछ साफ कर दिया है. वीडियो में विराट कोहली जमकर बैंटिग प्रैक्टिस कर रहे हैं.
ALSO READ: “इसने चहल के साथ मुरली विजय वाला कांड कर दिया” शार्दुल ठाकुर की शादी में चहल को छोड़ श्रेयस अय्यर के साथ पहुंची धनश्री तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट
यहां देखें वीडियो
Preps !#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore @mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
— BCCI (@BCCI) February 27, 2023
इंदौर से विराट कोहली का याराना
किसी-किसी बल्लेबाज या गेंदबाज का किसी-किसी क्रिकेट ग्राउंड से ज्यादा लगाव होता है. वैसे ही विराट कोहली का लगाव इंदौर के होल्कर स्टेडियम से है. होल्कर स्टेडियम में जब भी विराट कोहली खेलने आते हैं वह रनो की बारिश करते हैं. कोहली का होकर स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड हैं.
यहाँ खेले 2 मुकाबलों की 3 पारियों में 76 के शानदार औसत से खेलते हुए उन्होंने 228 रन बनाए हैं. जिनमें 211 उनका उच्च स्कोर रहा है. लंबे समय से विराट कोहली टेस्ट फार्मेट में शतक नही लगा पा रहे हैं. ऐसे में उनके पास बेहतरीन मौका है कि वह शतक लगाकर इस सूखे को खत्म कर दें.
ALSO READ:6 6 6 6 6.. गुवाहटी प्रीमियर लीग में रियान पराग ने रचा इतिहास, 23 गेंद पर कूट डाले 126 रन, लगाए 17 छक्के