टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की मुश्किलें इस वक्त बढ़ती नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच हुए विवाद ने अब नया रूप लेना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं जो जांच का विषय बन चुका है.
हालांकि इस वक्त सपना गिल ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएगें.
Prithvi Shaw पर लगे ये इल्जाम
सपना गिल ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर आरोप लगाया है कि जब उनकी मारपीट हो रही थी तब मैंने वहां जाकर उन लोगों को रोकने की कोशिश की और मेरे दोस्त सबूत के तौर पर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे. मैंने मेरे दोस्त को बचाया मगर इसके बाद वह लोग मुझे बेसबॉल से पीटने लगे. यहां तक कि मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ और मुझे थप्पड़ भी मारे. उन्होंने अपने बयान में बताया कि एक या दो लोग मिलकर उन्हें पीटने की कोशिश कर रहे थे.
ये है पूरा मामला
दरअसल 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सपना गिल एक दूसरे से हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं. यह पूरा विवाद एक सेल्फी से शुरू हुआ था जो अब एक गंभीर रूप लेता नजर आ रहा है. सपना गिल ने इस मामले में केस दर्ज करने की बात भी कही है.
अपनी बात में सपना गिल ने कहा कि हमने किसी को नहीं मारा और ना ही पैसे की मांग की. हमारे ऊपर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं. उन्होंने सेल्फी लेने वाली बातों को भी साफ तौर पर नकारा है.
ALSO READ:तीसरे टेस्ट से पहले ही खुल गया पिच का राज, रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में करानी होगी इस खिलाड़ी की एंट्री!
पहले माफी मांगी फिर दर्ज कराया FIR
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में चर्चे आने के बाद सबसे पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एफआईआर दर्ज करवाया. उसके बाद सपना गिल ने भी एआईआर दर्ज कराई. सपना अपने बयान में यह कह चुकी हैं कि हमने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को पेट्रोलपंप पर रोकने की कोशिश की, लेकिन पृथ्वी और उनके दोस्तों ने लोगों को इकट्ठा कर लिया और भागने की कोशिश करने लगे. वह काफी गुस्से और नशे में थे. उन्होंने हमसे माफी मांगी, लेकिन अगले दिन उन्होंने मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर दिया था.
ALSO READ: Ind Vs Aus: ‘चीनी मूल के होने के कारण मेरा मज़ाक उड़ाया’, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज कवर करने आए पत्रकार का छलका दर्द, सुनाई आपबीती