कल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला गया. फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैंपियन बनी हो. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कोरबोर्ड पर 156 रन का स्कोर लगाया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 137 रन बना सकी और मैच 19 रन से हार गई. आइए इस लेख में बताते है कि फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को कितने अवार्ड्स मिले.
कितने करोड़ मिले ऑस्ट्रेलिया को
आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2023 की ईनामी राशि का ऐलान पहली ही कर दिया था. टूर्नामेंट में कुल 20.28 करोड़ रुपये(24.5 लाख अमेरिकी डॉलर) की राशि दांव पर थी जो कि टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दी जानी थी. ऑस्ट्रेलिया के खाते में 8.27 करोड़ रुपये की राशि आई है.
वहीं उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये मिले हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 1.73 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ग्रुप स्टेज को पार नहीं कर पाने वाली टीमें भी खाली हाथ स्वदेश नहीं लौटी हैं. सभी टीमों को 24.83 लाख रुपये के अलावा ग्रुप मैच जीतने पर प्रतिमैच 14.48 लाख रुपये मिले हैं. भारतीय टीम लगभग 2.25 करोड़ रुपये की ईनामी राशि के साथ वापस लौटी है.
ALSO READ:धोनी के आगे कैसे धुधली हो गयी दिनेश कार्तिक का करियर, खुद कार्तिक ने किया खुलासा, कहा-‘हम दोनों ने साथ में करियर शुरू किया लेकिन..’
यहां पढ़े कौन सा अवार्ड् किसे मिले
प्लेयर ऑफ द मैच बेथ मूनी रही. ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में मिला. उन्होंने टी20 विश्व कप 2023 में 110 रन बनाने का साथ-साथ 10 विकेट भी चटकाए थे.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाया. सर्वाधिक विकेट सोफी एक्लेस्टोन को मिले तो उच्चतम स्कोर मुनीबा अली ने बनाया. सर्वाधिक छक्के लौरा वोल्वार्ड्ट ने लगाए तो सर्वाधिक चौके नेट साइवर-ब्रंट ने लगाए थे. टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा स्टाइक रेट आयशा नशीम के थे.
ALSO READ:चेतन शर्मा के जगह कौन बनेगा भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता? इस दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर लग सकती है मुहर, आई बड़ी अपडेट