इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसकी कप्तानी कर रहे पैटकमिंस दूसरा मुकाबला खेलने के बाद स्वदेश लौट चुके हैं और वह 1 मार्च को होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में अपनी टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे.
दरअसल अचानक उनकी मां की तबीयत बहुत खराब हो गई जिस कारण उन्हें आनन-फानन में जाना पड़ा. हालांकि जब दूसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा था उससे पहले ही उन्हें अपनी मां की तबीयत बिगड़ने की जानकारी थी पर इसके बावजूद भी उन्होंने अपने दिल पर पत्थर रखकर दूसरा मुकाबला खेला.
दूसरा मुकाबला खेलना नहीं था आसान
किसी भी खिलाड़ी के लिए यह काफी मुश्किल परिस्थिति होगी कि अगर उनकी मां इतनी सीरियस परिस्थिति में है तो वह मैदान पर खेलने जाए. पैट कमिंस का परिवार पिछले 1 साल से परेशान है और उनकी मां मारिया को दोबारा कैंसर ने जकड़ लिया है. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने आपको समझाया और दूसरा मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर आए.
इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल पीटर हैंडस्कॉम्ब का साफ कहना है कि ऐसी कोई भी परिस्थिति आती है तो आपको परिवार सर्वोपरि रखना चाहिए और तुरंत घर जाना ही चाहिए क्योंकि क्रिकेट तो हमेशा चलता रहेगा. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे तीसरे मुकाबले में पैट कमिंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
पहले भी हो चुका है ऐसा
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त चार मैचों की टेस्ट सीरीज का शुरुआती दोनों मुकाबला टीम इंडिया ने जीतकर 2-0 से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है.
ऐसे में कप्तानी निभा रहे पैट कमिंस के लिए अपनी टीम को इस मुश्किल परिस्थिति में छोड़कर जाना आसान नहीं था लेकिन सामने कोई और नहीं बल्कि उनकी मां की बिगड़ी तबीयत थी. पैंट कमिंस स्कूल में थे तब उनकी मां को पहली बार कैंसर का दौरा आया था और लगभग 6 महीने तक कीमो और रेडिएशन थेरेपी से गुजरना पड़ा था.
ALSO READ:टी20 विश्वकप फाइनल में अफ्रीका को 19 रन से हरा ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठवी बार बनी चैम्पियन, टूट गया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
1 मार्च को होगा निर्णायक मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी कर रहे पैटकमिंस को पिछले साल अक्टूबर में वनडे टीम की कमान मिली थी लेकिन इस वक्त पैट कमिंस की अनुपस्थिति में एलेक्स कैरी से लेकर स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी को टीम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना पड़ सकता है.
क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले 1 मार्च को तीसरे मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत हासिल नहीं करती है तो यह सीरीज भारत के खेमे में चली जाएगी.
ALSO READ:7 कप्तान पर हाथ लगी केवल मायूसी, ऑस्ट्रेलिया को कभी नहीं जीता सके भारत में टेस्ट, 3 ने जीता वर्ल्ड कप, पर भारत में हो जाते है धराशायी