भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। जिसके दो मुकाबले पहले से ही भारत ने जीतकर 2-0 से अपनी बढ़त को आगे किया है। वहीं इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च के मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमों की तैयारियां शुरू हो चुकी है हालांकि इस मुकाबले से पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर इंदौर की पिच का मिजाज कैसा है। यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सपोर्ट करने वाली है।
Read More : IND vs AUS: अंतिम वनडे इस ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, कैमरन ग्रीन का कटेगा पत्ता
कैसा होगा इंदौर की पिच का मिजाज
इंदौर की होलकर स्टेडियम को शुरू में तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए नहीं चुना गया था। लेकिन धर्मशाला में खराब परिस्थितियों को देखते हुए यहां मैच स्थानांतरित किया गया। इस पिच पर दो ही टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। इंदौर के पिच की बात करें तो यहां पर लाल मिट्टी पहले से ही मौजूद है।
जिसके तहत यह पिच स्पिनरों को मदद करती है। पिछले दो दिन तक बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार साबित होती है यहां पर बड़ा स्कोर देखने को भी मिल सकता है। इंदौर में पहली पारी का औसत जहां 353 रनों का है। वही चौथी पारी का औसत 153 रनों का है। जहां टॉस जीतकर कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।
READ MORE:“पहले ईशांत ने गाली दिया फिर उसको भी बहुत पड़ा, तब धोनी आया और फिर…” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोली पोल
इंदौर टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया-
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टोड मर्फी
Read More : जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं तीसरा टेस्ट मैच, इंदौर में भारत को मात दे पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल