कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला गया. रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया. इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ दिया.
लेकिन जब वह 52 रन बनाकर खेल रही थी तब वह दुर्भाग्य पूर्ण तरीके से रनआउट हो गई. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते वक्त हरमनप्रीत कौर ने काला चश्मा पहना था. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने इसका भावुकतापूर्ण जवाब दिया.
हरमनप्रीत कौर ने बताया काला चश्मा पहनने की वजह
काला चश्मा पहनने के पीछे वजह बताते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा,
‘मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखें. इसी वजह से मैंने चश्मा पहना. इससे ज्यादा बदकिस्मत महसूस नहीं कर सकती. जेमिमा रोड्रिग्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए हमने वापसी कर ली थी. इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ दुर्भाग्याशाली नहीं हो सकता.’
ALSO READ:IPL 2023: आईपीएल 2023 की 10 टीमों के कप्तान तय, जानिए किस टीम की कमान किसके हाथ
ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
173 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. दूसरी तरफ शेफाली वर्मा भी सिर्फ 9 रन बनाकर भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गई. इसके तुरंत बाद यास्तिका भाटिया एक चौका लगाकर पवेलियन लौट गई.
एक वक्त पर भारत का स्कोर 28 रन पर 3 विकेट था, लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. जहां एक तरफ जेमिमा ने 24 गेंदो में 6 चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली.
वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाकर रन आउट हो गई. अंत में दीप्ति शर्मा ने जरूर कुछ शाॅट लगाए थे लेकिन वह काफी नही था.
ALSO READ: सेमीफाइनल हार के बाद भारतीय महिला टीम पर भड़कीं पूर्व कप्तान, फिटनेस पर उठाए सवाल; कहा BCCI को कठोर फैसला लेना होगा…