भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिन्हें जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है। इस मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से एक धाकड़ गेंदबाज डेब्यू कर सकता है। जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
यह खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पैट कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से अपने घर लौट गए हैं। उनके अलावा जोश हैजलवुड भी चोट के कारण आस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं।
अब तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से तेज गेंदबाज के तौर पर मिचेल स्टार्क उतर सकते हैं। उनके साथ टीम के लिए एक नए तेज गेंदबाज डेब्यू कर सकते हैं।
तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की ओर से लांस माॅरिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। वह घरेलू क्रिकेट में अपनी तेज रफ्तार की गेंदों के लिए जाने जाते हैं।
लांस माॅरिस की गेंद की गति अधिकांश 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज होती है। जिसके कारण किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं होता है।
ALSO READ:तीसरे टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, अब पुरे सीरीज सिर्फ पानी पिलाते नजर आएगा ये खिलाड़ी
वेस्टर्न आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हैं माॅरिस
लांस माॅरिस आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर अपनी घरेलू टीम को कई मैच जिताए है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के हेलमेट तोड़े हैं। उनकी गेंदों से कई खिलाड़ी घायल हो चुके हैं।
हाल में उन्होंने शेफील्ड शील्ड में धारदार गेंदबाजी की और 5 मैचों में 18.40 की औसत से 27 विकेट झटके थे।उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी पेसर शॉन टेट से होती है, जो 155 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार छू चुके हैं।
तीसरे टेस्ट मैच में माॅरिस मिचेल स्टार्क के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। उनकी और स्टार्क की जोडी भारतीय टीम के लिए काफी घातक जोड़ी हो सकती है।
दोनों ही खिलाड़ी लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं। यही कारण है कि वह दोनों खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
ALSO READ: सेमीफाइनल हार के बाद भारतीय महिला टीम पर भड़कीं पूर्व कप्तान, फिटनेस पर उठाए सवाल; कहा BCCI को कठोर फैसला लेना होगा…