एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी चल रही है तो दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप खेल रही है. आयरलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस अहम मुक़ाबले से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि हमें भारत को हराने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. आइए इस लेख में जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपने बयान में क्या कहा है.
मेग लैनिंग ने कही ये बात
साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 2020 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी. लैनिंग ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा,
‘मुझे नहीं लगता (कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ मैदान में उतरेगी). जब हम मैदान पर उतरेंगे और खेलेंगे तो दोनों टीमें एक-समान स्तर से शुरुआत करेंगी. बीते मैचों में जो कुछ भी नतीजा रहा हो, वह मायने नहीं रखेगा. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा और वैसा ही खेलेंगे जैसा हम चाहते हैं. भारत में भी हमने ऐसा ही किया था. इसलिए मैंने कहा कि यह शानदार मैच होगा, दो विश्व स्तरीय टीमें मैदान में खेलेंगी. वैसे भी मैच के दिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’
ALSO READ:स्पॉट फिक्सिंग में फंसे इस भारतीय खिलाड़ी पर से BCCI ने हटाया आजीवन प्रतिबंध, जल्द हो सकती है वापसी?
मेग लैनिंग को उम्मीद, कड़ा होगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी कहा कि मुंबई में पिछले साल दिसंबर में पांच मैचों की सीरीज में भारत को हराना उनकी टीम को प्रबल दावेदार नहीं बना देता. उन्होंने कहा कि मैच जीतने के लिए टीम सिर्फ 2-4 खिलाड़ियों पर ही निर्भर नहीं है.
उन्होंने कहा,
‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं (ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है). हम (टीम) निश्चित रूप से एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं. उनकी टीम शानदार है. उनकी टीम में भी कुछ मैच विजेता और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मुकाबला कड़ा होगा.’
ALSO READ: खत्म हुआ इस भारतीय गेंदबाज का करियर, टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन, 7 साल से बैठा है बाहर, अब संन्यास ही है आखिरी रास्ता