बुधवार को क्रिकेट जगत से एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां बनने की खुशखबरी साझा की। उन्होंने ट्विटर के द्वारा शेयर किया कि वह उनकी पार्टनर डायना के साथ 19 हफ्ते बाद एक बच्चे को जन्म देगी। उनकी इस खुशखबरी कई फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी।
साल 2019 में की थी शादी
गौरतलब है कि साल 2019 में इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर सारा टेलर ने अपनी महिला पार्टनर डायना से शादी की थी। उनकी शादी पर उन्हें क्रिकेट जगत से खूब बधाईयाँ मिली। अब चार साल बाद मां बनने पर भी क्रिकेट जगत से एक बार फिर उन्हें उतना ही प्यार मिल रहा है और खूब सारी बधाईयाँ मिल रही हैं।
सारा टेलर ने ट्वीटर पर अपनी मां बनने की खुशी को शेयर करते हुए लिखा कि,
“मां बनना हमेशा से मेरी पार्टनर का सपना रहा है। सफर आसान नहीं रहा, लेकिन डायना ने कभी हार नहीं मानी। मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 19 सप्ताह बाद हमारा जीवन बहुत अलग होगा।”
सारा के इस पोस्ट पर दिग्गज क्रिकेटर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने भी कमेंट किया और उन्हें बधाई दी। उनके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने भी इसे जादुई बताते हुए कमेंट किया।
Being a mother has always been my partner’s dream. The journey hasn’t been an easy one but Diana has never given up. I know she will be the best mum and I’m so happy to be a part of it x
19 weeks to go and life will be very different ! pic.twitter.com/9bvwK1Yf1e
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) February 21, 2023
ALSO READ: आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही CSK को लगा 440 वोल्ट का झटका, बेन स्टोक्स ने प्लेऑफ खेलने से किया इनकार
शानदार रहा क्रिकेट करियर
सारा टेलर इंग्लैंड की महानतम महिला क्रिकेटर में से एक मानी जाती है। उन्होंने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इंग्लैंड के लंदन में जन्मीं सारा टेलर तीन बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे चुकी हैं। 2009 और 2017 में वनडे, 2009 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड टीम में सारा भी शामिल थीं।
उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 226 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने बतौर महिला विकेटकीपर सबसे ज्यादा 232 शिकार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है।
वह वनडे में इंग्लैंड की तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के तौर पर रिटायर हुईं थीं। उन्होंने 126 मैचों में 38.26 की औसत से 4,056 रन बनाए थे, जिसमें 20 अर्धशतक और सात शतक शामिल थे।
वहीं टेलर टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 90 मैचों में 29.02 की औसत से 2,177 रन बनाए, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेलते हुए भी 300 रन बनाए।
ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले बदलेगा इस टीम का कप्तान, फ्रेंचाइजी ने खुद पोस्ट शेयर कर दी जानकारी