इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसका शुरुआती दो मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद ही खराब दौर से गुजर रही है और इस सीरीज के बीच में टीम को जोरदार झटका लगा है, जिसके बाद यह टीम पूरी तरह से कमजोर नजर आ रही है.
बीच सीरीज में इस टीम को लगा जोरदार झटका
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल सही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक जोरदार झटका लगा है. धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर अपनी बाई कोहनी में फैक्चर के कारण बाकी के बचे दो मुकाबले से बाहर हो चुके हैं.
दरअसल मोहम्मद सिराज की गेंद पर उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी बाईं कोहनी के स्कैन में हेयरलाइन फ्रैक्चर का पता चला है. ऐसे में आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद ही बुरी खबर है.
शानदार बल्लेबाजी करते हैं डेविड वॉर्नर
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही सीरीज के दौरान अचानक चोट की वजह से डेविड वॉर्नर के बाहर होने पर टीम को एक जोरदार झटका लगा है, क्योंकि यह खिलाड़ी इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे थे. दरअसल दिल्ली टेस्ट के बीच शुरुआती दिन मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर के ऊपर बाउंसर गेंदों की बरसात कर दी. एक गेंद डेविड वॉर्नर के हेलमेट में जाकर लगी, जिसके तुरंत बाद मैदान पर फिजियो को बुलाना पड़ा.
हालांकि इसके बाद भी वह दोबारा मैदान पर खेलते नजर आए थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट कर दिया. उस वक्त उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी, लेकिन अब वह बाकी के बचे दोनों मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही सीरीज में आनन-फानन में अब दूसरे खिलाड़ी का विकल्प अपनाना होगा.
ALSO READ:ये क्या हो रहा अनुष्का… Virat Kohli को सरेआम ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने किया KISS! देखें वीडियो
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 1 मार्च को तीसरा टेस्ट मुकाबला होना है, जहां दिल्ली में जिस तरह ट्रेविस हेड ने ओपनिंग करते हुए 43 रन बनाए ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच का मानना है कि डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ट्रेविस हेड ही ओपनर की भूमिका अदा करेंगे.
ALSO READ: “ससुर जी डैमेज कंट्रोल करने में लग गये हैं” सुनील शेट्टी ने लाइक किया आकाश चोपड़ा का ट्वीट तो फैंस ने जमकर किया दोनों को ट्रोल