स्मृति मंधाना ने वनडे मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जड़ा था. साल 2016 की आईसीसी महिला टीम में स्मृति ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थीं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना अकसर ही चर्चा में रहती हैं. वह भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग करने उतरती हैं और सामने वाली टीम के अपने खेल से छक्के छुड़ा देती हैं. आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि ये स्टार बल्लेबाज कितनी पढ़ी लिखी हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई कहां से पूरी की है, आइए जानते हैं…
स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का जन्म साल 1996 में 18 जुलाई को हुआ था. वह मुंबई में एक मारवाड़ी परिवार में स्मिता और श्रीनिवास मंधाना के घर में जन्मीं. जब वह करीब दो वर्ष की थीं तब उनका परिवार महाराष्ट्र में ही माधवनगर, सांगली में शिफ्ट हो गया.
स्मृति मंधाना ने अपनी स्कूली पढ़ाई सांगली से की है. इसके अलावा उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन सांगली, महाराष्ट्र से ही की है. स्मृति ने चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई की है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू की बात करें तो स्मृति ने अपना पहला टेस्ट मैच 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं, उनका वनडे में डेब्यू 10 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था. जबकि स्मृति ने अपना पहला इंटरनेशनल T20 क्रिकेट मैच भी बांग्लादेश के विरुद्ध 5 अप्रैल 2013 को खेला था.
स्मृति ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू मैच में टीम को मैच जिताने में मदद की थी. जबकि उन्होंने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था.
वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली लगी. जिसमें आरसीबी की टीम ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है.
[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Common Pick अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है]
The post तो इतनी पढ़ी लिखी हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार Smriti Mandhana, देखिए कुछ अनदेखे और खूबसूरत तस्वीरें.. has been posted first time at