इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है पर लगातार दो जीत के बावजूद केएल राहुल (KL Rahul) के सामने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि 1 मार्च को होने वाले मुकाबले में उनकी भूमिका बदल सकती है जहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
ये खिलाड़ी बनेगा KL Rahul के लिए काल
देखा जाए तो सीरीज के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) अपनी उप कप्तानी की भूमिका गंवा चुके हैं. ऐसे में आगे उनके हाथों क्या-क्या मौका जाता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इस वक्त टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बताया है कि
“मुझे लगता है कि केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान ना बनाए जाने का कारण यह है कि शुभमन गिल को उनकी जगह अगले मैच में चुना जाएगा जो इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं.”
हरभजन सिंह ने खोले टीम इंडिया के राज
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस वक्त तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले कई ऐसी बातों पर चर्चा की है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि
“इस वक्त शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जो केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टीम में मौका पाने के पूरे हकदार हैं.”
हरभजन सिंह का भी मानना है कि उन्हें 1 मार्च को होने वाले मुकाबले में जरूर मौका मिलना चाहिए.
ALSO READ: IND vs AUS : कप्तान पैट कमिंस के बाद ये तेज गेंदबाज भी लौटा चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे टेस्ट में ये खिलाड़ी होगा कंगारू टीम का कप्तान
इंटरनेशनल क्रिकेट से लेना चाहिए राहुल को ब्रेक
हरभजन सिंह यहीं तक नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि
“दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह के एल राहुल (KL Rahul) आउट हुए उससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं. काबिलियत होने के साथ ही वह बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन और भी ज्यादा बेहतर हो सकते थे.”
हरभजन सिंह का साफ मानना है कि
“इस वक्त केएल राहुल (KL Rahul) को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए ताकि वह अपने फॉर्म में वापसी कर सकें.”
ALSO READ:धोनी को विश्व कप फाइनल से पहले ही समझ आ गई थी कुमार संगकारा की चाल! रेफरी को 2 बार टॉस के लिए किया था मजबूर