सोमवार को भारतीय महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए चौथी बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह निश्चित कर ली है। टीम ने सोमवार को आयरलैंड को वर्षा बाधित मैच में 5 रन से शिकस्त देकर अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। जहां टीम का ग्रुप ए की टीम से होगा।
आस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से हो सकता है मुकाबला
भारतीय टीम इस समय ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर अपना सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। भारत से ऊपर इस ग्रुप में नंबर 1 स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। जिसका अंतिम मुकाबला पाकिस्तान की टीम से बचा हुआ है। इस मुकाबले में यदि इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो वह ग्रुप में नम्बर 1 पर फीनिश करेगी।
वहीं अगर ग्रुप ए की बात करें तो ग्रुप ए में नंबर 1 स्थान पर डिफेडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया काबिज है। टीम ने 4 मैचों में 4 जीत हासिल की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इनका ही पडोसी देश न्यूजीलैंड है। जिन्होंने 4 में से 3 जीत हासिल की है। अब यदि भारतीय टीम 1 पर खत्म करेगी तो न्यूजीलैंड और अगर 2 पर खत्म करेगी तो आस्ट्रेलिया से सामना करेगी।
ALSO READ:IND-W vs IRE-W: स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के बाद बारिश ने बचाई आयरलैंड की लाज, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब इस टीम से होगा मुकाबला
अब तक भारत का सफर शानदार रहा
अगर हम इस टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की बात करें तो भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की। जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इसके बाद टीम ने वेस्टइंडीज को भी 6 विकेट से शिकस्त देकर लगातार दो जीत हासिल की थी।
हालांकि तीसरे टी20 मैच में भारत में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से हार मिली। इसके बाद टीम ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस मैथेड से 5 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब टीम की निगाहें सेमीफाइनल जीतने पर होगी।
ALSO READ: Jasprit Bumrah को क्यों नहीं मिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे मैचों में टीम इंडिया में मौका, भारतीय टीम में वापसी की डेट हुई फाइनल