IND vs AUS: रोहित शर्मा नहीं होंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान, ये खिलाड़ी बना भारतीय टीम का नया वनडे कप्तान

1 min


0

17 मार्च से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है, जबकि टीम का उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है। वहीं टीम में 10 साल बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की वापसी हुई है।
रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी होगा पहले वनडे में कप्तान

𝗡𝗢𝗧𝗘: Mr Rohit Sharma will be unavailable for the first ODI due to family commitments and Mr Hardik Pandya will lead the side in the first ODI.
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023

17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी पहले मैच में टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभालते हुए नजर आएंगे। इसके अगले दो एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने पारिवारिक कारणों से पहले एकदिवसीय मैच से आराम लिया है।
वहीं एकदिवसीय सीरीज के लिए बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड वाली टीम है। टीम में एक बार फिर केएल राहुल की वापसी हुई है साथ ही इस सीरीज में भी विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और केएल राहुल को चुना गया है, जबकि आलराउंडर में रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हुई है।

India’s squad for 3rd & 4th Test vs Australia
Rohit Sharma (C), KL Rahul, S Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, KS Bharat (wk), Ishan Kishan (wk), R Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, R Jadeja, Mohd Shami, Mohd Siraj, Shreyas Iyer, Suryakumar Yadav, Umesh Yadav, Jaydev Unadkat
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023

जयदेव उनादकट की 10 साल बाद होगी वापसी
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 10 साल बाद जयदेव उनादकड की वापसी हुई है। उन्होंने रविवार को अपनी कप्तानी में दूसरी बार सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी जिताया है। उनके इस प्रदर्शन का ही उन्हें फायदा मिला है।
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मैच नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब तक खेले 7 वनडे मैचों में उन्होंने 26.12 की औसत से कुल 8 विकेट चटकाए हैं। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4/41 का है।
ALSO READ:2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने जडेजा को नजरअंदाज कर इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट
ALSO READ: IND vs AUS: आखिरी 2 टेस्ट मैच के लिए नई टीम का हुआ ऐलान, केएल राहुल से छिनी उपकप्तानी, इस घातक गेंदबाजी की हुई वापसी


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
List
The Classic Internet Listicles
Countdown
The Classic Internet Countdowns
Open List
Submit your own item and vote up for the best submission
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Meme
Upload your own images to make custom memes
Video
Youtube and Vimeo Embeds
Audio
Soundcloud or Mixcloud Embeds
Image
Photo or GIF
Gif
GIF format