आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. भारत ने आज चौथे पारी में 115 रन का लक्ष्य चेस करके ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे टेस्ट में हरा दिया. कल सुबह 61 रनों से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम आज तास के पत्तों क तरह ढह गई.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 113 रन बना सकी भारत के तरह से रविन्द्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 सफलताएं प्राप्त की. चौथी पारी में भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर ली.
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
कल 61रन से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की भारतीय गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हो गई. सबसे पहले ट्रेविस हेड 43 रन बनाकर रवि अश्विन के शिकार बन गए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी 9 रन बनाकर अश्विन के जाल मे फंस गए.
मार्नस लाबुशेन ने जरूर बीच में क्रीज पर जमकर रन बनाया लेकिन वह भी जडेजा के नीचे रहने वाली गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तो ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नही छू सका. कप्तान पैंट कमिंस ने गैरजिम्मेदार शाॅट खेला और जीरो रन पर रविन्द्र जडेजा के हाथों बोल्ड हो गए.
भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रविन्द्र जडेजा रहे. जडेजा ने 12 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट प्राप्त किए. इसके अलावा बाकी बचे 3 विकेट रवि अश्विन के खाते में गए.
ALSO READ: अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन से खत्म कर दिया इन 3 खिलाड़ियों का करियर अब टीम इंडिया में वापसी है नामुमकिन
ऐसी रही भारत की पारी
115 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ एक रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बन गए. कप्तान रोहित ने तेजी के साथ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदो में 31 रनों की पारी खेली.
विराट कोहली ने 20 और श्रेयस 10 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद केएस भरत और चेतेश्वर पुजारा के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई और भारत मैच 6 विकेट से जीत गया. चेतेश्वर पुजारा ने 31 तो श्रीकर भरत ने 23 रनो की पारी खेली.
ALSO READ: IPL 2023: 2 ग्रुप्स में बंटी आईपीएल 2023 की टीमें, जानिए कौन सी टीम किस ग्रुप में है