इन दिनों चल रही बॉर्डर-गवास्कर ट्राॅफी में भारत के स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का खूमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इन दोनों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को भी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऐसा ही हुआ और आस्ट्रेलियाई टीम महज 90 मिनटों के भीतर ऑलआउट हो गई। इस दौरान एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिस पर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
रविचंद्रन अश्विन से डरे स्टीव स्मिथ
Ashwin again . Look at Virat Kohli and Steve Smith #INDvAUS #INDvsAUS pic.twitter.com/5YWiyG90zl
— कालनेमि (Parody) (@kalnemibasu) February 19, 2023
दरअसल पारी के 15वें ओवर के दौरान, अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को गेंदबाजी करने के लिए अपना रन-अप शुरू किया, लेकिन ठीक गेंद फेंकने से पहले वो रुक गए, जिसके बाद स्टीव स्मिथ को क्रीज के अंदर तेजी से वापस आने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्टीव स्मिथ दौड़कर अपनी क्रीज में वापस पहुंचे।
इसी दौरान स्मिथ तुरंत अपनी क्रीज के अंदर वापस चले गये और अश्विन की ओर हैरानी भरा इशारा किया। अश्विन की इस घटना के बाद स्मिथ और मार्नस लाबुशेन दोनों ही अपनी मुस्कान को नहीं रोक पाए। वहीं उस समय पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली को ये सारा वाक्या देखकर ताली पीट-पीटकर हंसते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ALSO READ: ‘अगर प्राइवेट जॉब होती तो अब तक राहुल को निकाल फेंका होता’, केएल राहुल पर जमकर बरसे फैंस BCCI को लगाई फटकार
अश्विन और जडेजा के सामने बिखरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए। ट्रेविस हेड को पहले ही ओवर में आर अश्विन ने पवेलियन लौटा दिया। इसके थोड़ी देर जडेजा ने लाबुशेन को पवेलियन लौटा दिया। कुछ समय एक बार फिर स्टीव स्मिथ, अश्विन का शिकार बने।
ऐसे ही देखते-देखते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 113 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 3 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट हासिल किए। जडेजा ने अपना करियर बेस्ट प्रदर्शन किया। इसी के साथ भारत को दूसरी पारी में 115 रनों का लक्ष्य मिला।
ALSO READ: 2-0 से सीरीज हारने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, अंतिम 2 टेस्ट से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन