आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लगा है. राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के वजह से इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसिद्ध कृष्णा को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. उनकी सर्जरी हुई है, जिसे ठीक होने के लिए लंबे रीहैब से गुजरना होगा.
इसी कारण वह इस आईपीएल सीजन में नजर नहीं आएंगे, कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यहां तक कह रहे हैं कि प्रसिद्ध अब शायद एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप से भी बाहर हो जाएंगे.
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाया था राजस्थान रॉयल्स को फाइनल का टिकट
पिछले साल प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था. इस बड़ी राशि की लाज रखते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 19 विकेट चटकाया. यह प्रसिद्ध कृष्णा के शानदार गेंदबाजी का ही नतीजा था कि राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच पाई थी.
इस बार राजस्थान को प्रसिद्ध कृष्णा की जबरदस्त कमी खलने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में किसे ढूँढ़ती है.
ALSO READ: “उससे सबका भरोसा उठ गया”, चेतन शर्मा के इस्तीफे की वजह आई सामने, खुद BCCI ने किया सनसनीखेज खुलासा
राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट ने कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का फोटो ट्वीट कर उनकी हेल्थ पर अपडेट देते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है.
राजस्थान रॉयल्स ने बयान में कहा कि
“मेडिकल स्टाफ और प्रसिद्ध से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया कि वह आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हम प्रसिद्ध के चोट से उबरने की प्रक्रिया में सहयोग और सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही दमदार प्रदर्शन करेंगे.”
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट पर राजस्थान रॉयल्स ने कहा
“हमारा कोचिंग स्टाफ सक्रिय रूप से हमारे ट्रायल्स और कैंप्स से तेज गेंदबाजों की पहचान कर रहा है. हम प्रसिद्ध के रिप्लेसमेंट पर निर्णय लेने की दिशा में काम कर रहे हैं.”
ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी नहीं इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान मानते हैं वीरेंद्र सहवाग, तो हरभजन सिंह ने जताई आपत्ति