इंडियन क्रिकेट टीम में विरुष्का की जोड़ी के काफी चर्चे होते हैं। लेकिन अगर सुरेश रैना और उनकी पत्नी की जोड़ी की बात करें तो यह भी बेहद खूबसूरत कपल है।
बता दें कि सुरेश रैना ने प्रियंका चौधरी से शादी की है। रैना अब संन्यास के बाद निश्चिंत होकर अपने परिवार को भी समय दे रहे हैं फैमिली में उनकी पत्नी प्रियंका, एक बेटा और एक बेटी है।
सुरेश रैना और प्रियंका 3 अप्रैल 2015 को शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। रैना ने IPL में 205 मैच खेले, जिसमें 5528 रन बनाए हैं।
प्रियंका तेजपाल चौधरी की बेटी हैं, जो सुरेश रैना के पहले कोच रहे थे।
मुरादनगर में जन्मे तेजपाल ने गाजियाबाद में कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी। सुरेश और प्रियंका मुरादनगर में पड़ोसी थे और दोनों के परिवार एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे।
बचपन में एक-दूसरे को अच्छे से जानने वाले यह दोनों ही लोग बड़े होकर बिछड़ गए। रैना टीम इंडिया के लिए खेलने लगे,
तो प्रियंका नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने लगीं। इसी बीच दोनों के बीच फिर संपर्क हुआ। फोन पर बातें हुईं और फिर बात शादी तक पहुंच गई
The post क्रिकेट के सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी की जोड़ी, देखें तस्वीरें!! appeared first on Common Pick