दिल्ली के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जहां 263 रन बनाए हैं, तो वहीं टीम इंडिया ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 7 विकेट खोकर 192 रन बना दिए हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जहां अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन वह अंपायर के अजीबोगरीब फैसले का शिकार हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी
भारतीय टीम की दूसरी पारी में विकेट गिरने का सिलसिला एक के बाद एक जारी है, लेकिन रविंद्र जडेजा विराट कोहली के बीच 15 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली।
यहां जडेजा ने 26 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया तो वहीं विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन वह महज 44 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान 4 चौके भी जड़े।
विकेट गिरने के बाद गुस्साए विराट कोहली
#ViratKohli reaction After Third umpire Out decision. #INDvsAUS #INDvAUS #TeamIndia #NotOut pic.twitter.com/A66HGgPwtU
— Siddharth_Siddharth (@SiddhartSPD) February 18, 2023
पवेलियन लौटने के बाद कोहली ड्रेसिंग रूम में जहां कहां पर गुस्से में नजर आए तो कोच राहुल द्रविड़ भी नाखुश दिखाई दिए। विराट कोहली गुस्से में आग बबूला हो गए, उनके विकेट पर सवाल भी उठने लगे।
दरअसल पहले विराट कोहली का बल्ला लगाया फिर पेड पर लगी साफ तौर से नजर तो नहीं आया और एंपायर ने कोहली को आउट दे दिया। कोहली ने देख लिया थर्ड अंपायर ने अपनी पूरी तकनीक का इस्तेमाल किया मगर फिर भी आउट होने का कोई भी पुख्ता सबूत नजर नहीं आया।
Read More : Under 19 World Cup: फाइनल के लिए होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना, जानिए कब, कहा कैसे देख सकते है लाइव मैच
थर्ड अंपायर को नहीं मिला किसी भी तरीके का सबूत
कोहली के विकेट को हर एंगल से देखा गया है मगर थर्ड एंपायर तक इसका पता तक नहीं लगा पाए कि गेंद पहले पेड पर लगी यहां बल्ले पर लगी। लेकिन एंपायर कॉल माना गया और इसी के साथ कोहली को आउट करार दे दिया गया। क्योंकि ऑन फील्ड अंपायर ने कोहली अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया। जिसके बाद फील्ड अंपायर के फैसले को ही आखरी फैसला माना गया।
Read More : गजब संयोग: कोई कितना भी जोर लगा ले, अब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कोई भी आ जाए भारत ही जीतेगा टी20 विश्व कप