अगर आप भी लैपटॉप खरीदने का विचार कर रहे हैं और खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि डिस्काउंट पर लैपटॉप मिल रहा है। अब HP अपनी तरफ से ऑफर दे रहा है जिसमें महंगा वाला लैपटॉप अब आप कम कीमत पर खरीद सकते हैं और उसको आप ऑनलाइन शॉपिंग यानी अमेजॉन पर HP Chormebook A जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। जिसको आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। आज हम आपको इस लैपटॉप की खासियत के बारे में भी बताएंगे।
HP Chormebook A लैपटॉप की खासियत
HP एक जबरदस्त ऑफर लेकर आ रहा है। अगर आप भी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका बन सकता है। क्योंकि एचपी के लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले है। लैपटॉप का पिक ब्राइटनेस 250 mi2s है और एचपी 720 वाइट एचडी कैमरा भी है। इसके साथ चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी भी है जो बहुत तेज चार्ज करती है।
बता दें कि HP Chormebook A की कीमत 31,531 रुपए और इस पर HP की तरफ से 31 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिससे इसकी कीमत अब सिर्फ ₹24990 है वहीं से आपको सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 15,00 तक की बचत पर भी ले सकते हैं या लैपटॉप ₹1071 ईएमआई ऑप्शन पर भी आपको मिल सकता है।
ALSO READ:Samsung Galaxy S23: इंडिया में लॉन्च हुआ सैमसंग की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज, इसमें है 200MP कैमरा, जानें कीमत
एक्सचेंज ऑफर पर और मिलेगा फायदा
बता दें कि अगर आप इसको एक्सचेंज ऑफर में ले सकते हैं तो आपको 9850 रुपए का फायदा मिलेगा और फायदा को पुराने लैपटॉप के मॉडल और कंडीशन पर भी निर्भर करेगा। बता दें कि ये Chromebook HP एचडी टचस्क्रीन के साथ आते हैं। वही इनकी बैटरी लाइफ भी बहुत अच्छी है। इसमें काफी अच्छी स्टोरेज मिलती है।
Chromebook HP डिवाइस कोई कनेक्टिविटी ऑप्शन, तगड़े प्रोसेसर और बीग स्क्रीन की सुविधा के साथ आते हैं। लैपटॉप HP में फुल एचडी डिस्प्ले दी जा रही है साथ ही इनके फ्रंड में HD कैमरा आता है।
ALSO READ: Xiaomi फोन के बाद अब कार की है बारी, Car की पहली तस्वीर आई सामने, देखते ही बोल पडेंगे- क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो