अश्विन: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 263 रन बना सकी.
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 81 और और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रनों की पारी खेली और भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया बना सकी सिर्फ 263 रन
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बहुत बेहतर नही रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरे तरफ उस्मान ख्वाजा ने एक बेहतरीन पारी खेली.
उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, लेकिन पिछ्ले मैच में ऑस्ट्रेलिया के टाॅप स्कोरर रहे मार्नस लाबुशेन इस मैच में सिर्फ 18 रन बना सके और स्टीव स्मिथ तो खाता भी नही खोल सके.
एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168 रन पर 6 विकेट था, लेकिन इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बीच अच्छी साझेदारी हुई जिसके वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 250 प्लस स्कोर बना सकी. एक तरफ पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 तो दूसरी तरफ पैट कमिंस ने 33 रन बनाए.
ALSO READ:लाइव मैच में Shreyas Iyer ने उतारा डेविड वॉर्नर का पजामा, देख रोहित-विराट समेत पूरी टीम के उड़े होश, देखें वीडियो
कैसी रही भारत की गेंदबाजी
बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी से पहले क्रिकेटिंग गलियारे में पिच को लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम यह कम्पेलन कर रही थी कि भारतीय टीम हमेशा टर्निंग ट्रैक बनाती है, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों को टर्निंग ट्रैक बिलकुल नही मिला.
भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर रोक दिया. भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. मोहम्मद शमी ने 14 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए.
ALSO READ: IND vs AUS, STATS: मैच में बने कुल 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
पहले दिन के मैच के बाद देखें फैंस सोशल मीडिया पर कैसे रिएक्शन दे रहे हैं:
Ashwin #INDvAUS pic.twitter.com/AkU6UpIXST
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) February 17, 2023
This trio of Ashwin-Jadeja-Shami ruled today #INDvAUS pic.twitter.com/ok11IVDJ0T
— Sir BoiesX (@BoiesX45) February 17, 2023
Non-striker when Ashwin is bowling … pic.twitter.com/MMVnaRbFwx
— Trendulkar (@Trendulkar) February 17, 2023
Another five wicket haul for Ashwin anna. pic.twitter.com/5h0f5LQ4zQ
— IAS Smoking Skills (@Smokingskills07) February 11, 2023