भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकी और पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 21 रन बना लिए हैं।
मोहम्मद सिराज के खिलाफ डेविड वार्नर दिखे परेशानी में
Deadly bouncer by sirajthis is what we want to see in BGT.
Virat’s Soldier Mohammad Siraj#INDvsAUS pic.twitter.com/Lowrw89Cgp
— Oggy (@Mr_Oggy_07) February 17, 2023
मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ओपनिंग करने आए। दोनों ने सधी हुई शुरुआत की। शुरुआत में दोनों बल्लेबाजों को भारतीय तेज गेंदबाजों ने जबरदस्त चुनौतियों पेश की। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की स्विंग गेंदों पर वार्नर और ख्वाजा संघर्ष करते हुए नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में 8वें ओवर में सिराज ने वार्नर को बाउंसर से लगा दिया, जिससे वार्नर बीच मैदान पर गिर भी गए थे। इसके बाद फीजियो मैदान पर आए। इसके बाद वार्नर ने पिच पर बल्लेबाजी की, लेकिन वें इसके बाद सिराज पर गेंदों पर डरते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
ALSO READ: REPORTS: चेतन शर्मा की जगह ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता
ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनों पर सिमटी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 263 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए, जबकि पीटर हैड्सकाॅम्ब 70 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 33 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना सका।
वहीं अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा आर आश्विन और रवींद्र जडेजा ने इस पारी में 2-2 विकेट हासिल किए।
दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए। भारत की ओर से रोहित शर्मा 13 रन और के एल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद है।
ALSO READ: IND vs AUS: भारत को जीतना है दूसरा टेस्ट तो दूसरे दिन टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 काम