इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जो पहले मैच का हिस्सा नहीं रह पाए थे. आपको बता दें कि लाइव मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने डेविड वॉर्नर के साथ एक ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shreyas Iyer ने डेविड वॉर्नर के साथ की ये हरकत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जो हरकत की वह कैमरामैन से नहीं बच पाए. दरअसल खेल के मैदान पर कई ऐसी हरकतों को कैमरा के सहारे कैद कर लिया जाता है जिस पर शायद किसी की नजर जा ही नहीं सकती है.
इस वक्त फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर डेविड वॉर्नर की मदद करते नजर आए. दरअसल श्रेयस अय्यर ने बिना कुछ सोचे समझे डेविड वॉर्नर के पजामा की डोरी बांधी जिसके बाद उनके इस सराहनीय कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं.
शानदार फॉर्म में हैं Shreyas Iyer
ashleelta ki hade paar pic.twitter.com/9Ihe6NRy1a
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) February 17, 2023
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कई मैच विनिंग पारी खेली है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में वह दो मैच खेलते नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. अगर श्रेयस अय्यर के पिछले 12 टेस्ट मैचों पर एक नजर डालें तो उनके 624 रन है.
ALSO READ: न बाउंसर ना पांव बाहर फिर भी Mohammed Shami की गेंद को दिया गया नो बॉल करार, जानिए वजह
सूर्यकुमार यादव की जगह मिला मौका
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने कई बार अपनी शानदार पारी से टीम इंडिया को हारा हुआ मैच जिताया है.
ऐसे में जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खेल रही है तो उन्हें टीम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी.
ALSO READ:IPL 2023: 31 मार्च से होगा आईपीएल 2023 की शुरुआत, इन 2 टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल