गाजियाबाद। इंदिरापुरम इलाके में एक व्यापारी का शव मिला है। शव पर किसी तरह की चोट या अन्य कोई निशान नहीं है। इसलिए मौत की वजह प्राथमिक तौर पर स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्विफ्ट कार वैशाली सेक्टर-6 में आरोग्य हॉस्पिटल के सामने बहुत देर से खड़ी थी। लोगों ने कार में झांककर देखा तो एक शख्स ड्राईविंग सीट पर लुढ़के हुए पड़ा था। लोगों ने आवाज लगाई लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने कार खोलकर देखा तो युवक मृत अवस्था में था। कार के अंदर से मिले दस्तावेजों से उसकी शिनाख्त दिल्ली के एक व्यपारी हर्षवर्धन (40 वर्ष) के तौर पर हुई।
पुलिस का कहना है कि शव पर किसी तरह की चोट या अन्य कोई निशान नहीं है। इसलिए मौत की वजह प्राथमिक तौर पर स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दी गयी है। पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन यहां किसलिए आए थे, अभी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। परिजनों के आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
The post गाजियाबाद में कार में मिला व्यापारी का शव first appeared on Common Pick.