रवींद्र जडेजा: भारत कल ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने वाला है. दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी व 132 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए टीम के प्रमुख हरफ़नमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा आए.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा ने अपने नाम से आगे लगने वाले एक शब्द से आपत्ति जताई जो इस समय फैंस के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है.
रवींद्र जडेजा को है इस नाम से दिक्कत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवींद्र जडेजा ने कहा कि,
‘मुझे सर कहलाने से नफरत है, लोगों को मुझे मेरे नाम से बुलाना चाहिए, वो पर्याप्त है. हां, लोग चाहें तो मुझे बापू बुला लें, ये मुझे अच्छा लगता है. सर-वर, मुझे पसंद नहीं है. जब लोग मुझे सर कहते हैं तो ये रजिस्टर नहीं होता है.’
प्वाइंट यह है कि रवींद्र जडेजा को अक्सर उनके बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ‘सर’ कहके बुलाया जाता है. बात उठी है तो आइए आपको यह भी बता देते हैं कि सबसे पहले रवींद्र जडेजा को सर किसने कहा था.
ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम को ढूढ़ने होगें इन दो सवालों के जवाब
महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था नाम
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा को सबसे पहले सर कहकर पुकारा था. आईपीएल के दौरान ट्वीटर पर एक बातचीत में धोनी ने रवींद्र जडेजा को सर की उपाधि दी थी. इसके बाद तो यह नाम सबके जुबान पर चढ़ गया और आज ज्यादातर लोग रवींद्र जडेजा को सर कहकर ही पुकारते हैं.
पहले मैच के हीरो थे जडेजा
रवींद्र जडेजा ने पांच महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी किया है. पहले टेस्ट में जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच बने. पहली पारी में जडेजा ने पांच विकेट लिया था वहीं बल्ले से 70 रन भी ठोके थे. दूसरी पारी में भी जडेजा ने दो विकेट लिए थे.
ALSO READ: रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती, जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से किया रिलीज उसी ने झटके 3 विकेट