इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने 132 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है. वहीं दूसरी ओर इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को आखिरी पल में अपना होटल बदलना पड़ा.
इस वजह से अचानक लेना पड़ा फैसला
दरअसल इस वक्त जी-20 समिट और शादियों का सीजन चल रहा है. इन 2 कारणों की वजह से फाइव स्टार होटल के आधे से ज्यादा कमरे भरे पड़े हैं. आमतौर पर दिल्ली में ताज पैलेस या आईटीसी मौर्य में रूकती है, लेकिन इस बार नोएडा के करीब होटल लीला में रुकी है.
जहां बीसीसीआई के अधिकारी द्वारा बताया गया है कि इस होटल की सुविधा काफी अच्छी है और जिस तरह की स्थिति है उसे लेकर टीम इंडिया (Team India) को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया.
Team India के साथ नहीं हैं विराट कोहली
इस वक्त भले ही टीम इंडिया (Team India) को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उस होटल में नहीं रुके हैं.
दरअसल विराट कोहली का परिवार गुरुग्राम में रहता है और ऐसे में कोहली ने अपने घर जाने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने मैनेजमेंट से अनुमति भी ले ली है कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. इसलिए वह कम से कम 2 दिन के लिए अपनी टीम के साथ नहीं रुकेंगे.
ALSO READ:पृथ्वी शाॅ की बढ़ी मुसीबत, मारपीट मामले में लड़की के वकील ने क्रिकेटर पर लगाए ये आरोप
अहम होगा अगला मुकाबला
इस वक्त देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त के साथ नजर आ रही है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया (Team India) को हर हाल में अभी अगली दो मुकाबले पर कब्जा करना होगा, तभी जाकर टीम इंडिया के लिए आगे की मुश्किलें आसान हो सकती हैं.
ALSO READ: राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कंफर्म दूसरे टेस्ट में खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले मैच में किया गया था बाहर