गाजियाबाद। गाजियाबाद कोर्ट में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की खबर से पूरे परिसर में दहशत का माहौल है। सीसीटीवी में एक जानवर कैद हुआ है। जिसके बाद वकीलों ने अपने–अपने चैंबर बंद कर दिए हैं। कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।
गुरुवार सुबह बार एसोसिएशन ने वकीलों व आम लोगों से कोर्ट परिसर खाली करने की अपील की है। बीती रात से कोर्ट परिसर में तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आ रही है। यह खबर और तब फैली जब कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक जानवर के कैद होने की बात सामने आई। बार एसोसिएशन सचिव नितिन यादव ने कहा, “न्यायालय परिसर गाजियाबाद में तेंदुआ दिखाई देने की वजह से अधिवक्ता और वादकारियों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हर किसी में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को लेकर अधिवक्ता शुक्रवार को हड़ताल पर हैं। हमने वादकारियों से कहा है कि वे न्यायालय परिसर को खाली करके जल्द से जल्द अपने घरों में सुरक्षित पहुंच जाएं।”
फिलहाल कचहरी में पुलिस बल, एंबुलेंस आदि तैनात हैं। हालांकि अब सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन करने के बाद यह कहा जा रहा है कि सीसीटीवी में कैद जानवर तेंदुआ तो नहीं है। अब यह पता लगाना है कि यह बिल्ली है या तेंदुए का बच्चा है।
वहीं प्रशासन का कहना है कि सभी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं, जिसमें तेंदुआ कहीं भी नहीं पाया गया है परंतु अभी भी गाजियाबाद कचहरी परिसर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा मुआयना किया जा रहा है।
The post गाजियाबाद कचहरी में दोबारा तेंदुए की दहशत, सीसीटीवी में कैद हुआ जानवर first appeared on Common Pick.