सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की लाडली बेटी आथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से 24 जनवरी को खंडाला में अपने फार्म हाउस पर शादी की थी। उनकी शादी दोस्तों और फैमिली के सदस्यों के बीच हुई। इस न्यूली वेड कपल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को हाल ही में क्लियर किया था। और शादी के बंधन में बंध गये। वहीं आथिया शेट्टी और केएल राहुल के बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी एक दूसरे के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। इन दोनों से पूछा गया कि बेहतर ड्राइवर कौन है? तब आथिया ने राहुल की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती हैं गाड़ी कैसे चलाई जाती है।
आथिया ने कहा कि मैं किसी को जान से नहीं मार सकती हूं। फिर पूछा गया कि ज्यादा मजाकिया कौन है। राहुल ने कहा कि मुझे ही होना है। आथिया ने कहा कि मैं हूं।
एक दूसरे को कितना जानते हैं आथिया और राहुल
View this post on Instagram
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)
जब इन दोनों से पूछा गया कि एक दूसरे को कितनी अच्छी तरह जानते हैं, तब आथिया शेट्टी ने राहुल से पूछा वह अपने परिवार में सबसे ज्यादा किससे डरती हैं। और वो सबसे ज्यादा किसके करीब हैं।
इसका जवाब देते हुए कहा कि आथिया सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब हैं। वह किसी से नहीं डरती उनसे पूरा घर डरता है। इस पर अथिया ने सहमति जताई और कहा जानकर अच्छा लगा कि आप इतना जानते हैं मेरे बारे में।
ALSO READ-रवीना टंडन के बेटे रणबीर हो गए हैं लंबे, चौड़े और स्मार्ट, फैंस बोले “ये तो अक्षय कुमार का कॉर्बन कॉपी है”
फ्री हिट का आथिया ने बताया मतलब
View this post on Instagram
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)
जब आथिया शेट्टी से पूछा गया कि क्या वह क्रिकेट फ्री हिट के बारे में जानती हैं तब आती है इसका सही जवाब दिया था। वह दोनों 3 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों कभी इस बात को स्वीकार नहीं करते थे। सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी को शेयर किया।
ALSO READ-अश्विन के बयान ने मचाई खलबली सचिन तेंदुलकर नहीं, इस खिलाड़ी को R ASHWIN मानते हैं महान बल्लेबाज