भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को पिछले दिनों ही दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था। लेकिन अब एक बार फिर चेतन शर्मा एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन पर बीसीसीआई के चयनकर्ता पद से हटने पर तलवार लटक गई है। उनके स्टिंग ऑपरेशन में कुछ गोपनीय खुलासे के बाद बीसीसीआई उनके ऊपर जल्द ही कुछ बड़ी कारवाई कर सकती है।
बीसीसीआई ले सकता है एक्शन
गौरतलब है कि मंगलवार शाम से ही चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन सुर्खियों में हैं। अब इस स्टिंग ऑपरेशन के मामले को लेकर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा,
‘पता चला है कि बीसीसीआई इस मामले पर गौर कर रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ता अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती है।’
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,
‘बीसीसीआई के सचिव जय शाह, चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। प्रश्न यह उठता है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे।’
ALSO READ: रोहित शर्मा-विराट कोहली थे एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन? स्टिंग ऑपरेशन में चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कर दिया हैरान करने वाला खुलासा
स्टिंग ऑपरेशन में किए चौंकाने वाले खुलासे
आपको बता दें कि चेतन शर्मा ने निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन में कहा कि भारतीय खिलाड़ी हमेशा 100% फिट नहीं होते हैं। वें फिट होने के लिए इंजेक्शन लेते हैं और इंजेक्शन भी इस तरह के होते हैं जो एंटी डोपिंग में नहीं आते हैं। चेतन के इस खुलासे के बाद बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ी दोनों मुसीबत में फंस सकते हैं।
चेतन शर्मा ने इस खुलासे के अलावा विराट कोहली और सौरव गांगुली को लेकर भी खुलासा किया, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि
‘विराट कोहली खुद को बोर्ड से बड़ा समझने लगा थे। इसलिए उन्हें टीम की कप्तानी छोड़नी पड़ी। इसके अलावा उनका और सौरव गांगुली के बीच भी ईगो की लड़ाई होती रहती है।’
ALSO READ: “मुझे कप्तान बना दो” चेतन शर्मा के घर हाजिरी लगाने आते रहते हैं हार्दिक पंड्या? हुआ चौकाने वाला खुलासा