भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज चार मैचों की हो रही है जिसके पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन हरा दिया था.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नजर से यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है तो यह लगभग कंफर्म हो जाएगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलेंगी. दूसरी टेस्ट से पूर्व खबर आ रही कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज फिट हो चुका है जिससे भारतीय टीम की दिक्कत का समाना करना पड़ सकता है.
कैमरून ग्रीन का खेलना नही है संभव
न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया,
‘ग्रीन अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो दूसरे टेस्ट तक फिट हो पाएंगे या नहीं.’
क्रिकेट पंडित एडम कोलिंस ने एसईएस डब्ल्यूए से बातचीत में कहा,
‘कैमरन ग्रीन का दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल है क्योंकि वो ऊंगली की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं. मेलबर्न में ग्रीन को ऊंगली में चोट लगी थी. उनकी ऊंगली में कई पिन लगाई गई थीं. बेंगलुरु में पिछले सप्ताह ट्रेनिंग कैंप के दौरान उन्हें दोबारा उसी ऊंगली पर चोट लगी और ऐसे में ग्रीन का खेलना मुश्किल है.’
ALSO READ: इस खूबसूरत एक्ट्रेस से शादी करने के लिए पत्नी डोना गांगुली को छोड़ने को भी तैयार थे सौरव गांगुली
क्या होगी स्टार्क की वापसी?
बोलैंड ने रिपोर्टर्स से कहा,
‘मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मगर जब मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज को लेकर आएंगे, जो इन स्थितियों में बंदूक है. जिसने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, उनके रहते चयनकर्ताओं को मुश्किल होगी कि प्लेइंग 11 में किसे शामिल करना है.’
बोलैंड ने आगे कहा कि,
‘निश्चित ही मैं खेलना चाहता हूं. मुझे विभिन्न परिस्थिति में गेंदबाजी करने का आनंद आता है. मैं चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ाना चाहूंगा कि वो मेरा चयन करें. मुझे नहीं लगता कि हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान संभालेंगे. सिर्फ दो ही स्थान है, जहां तेज गेंदबाज को जगह मिलेगी.’
ALSO READ: अगर इस खिलाड़ी को बाहर कर दें तो ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकता है भारत, हरभजन सिंह ने दूसरे मैच से पहले दिया बड़ा बयान