गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र वसुंधरा सेक्टर नौ में दिनदहाड़े एसडीएम की पत्नी की बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
फर्रुखाबाद के एसडीएम संजय सिंह की पत्नी वसुंधरा सेक्टर नौ में दो बेटों के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि वह सुबह करीबन साढ़े 11 बजे दूध लेने गई थीं। वह घर से 50-60 मीटर दूर दुकान से दूध लेकर लौट रही थीं। इस दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश ने आकार उनका रास्ता रोका और गले से चेन खींच ली।
इसके बाद बदमाश उन्हें धक्का देकर फरार हो गए। उनका दूध का पैकेट भी दूर जाकर गिरा। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने उन्हें उठाया और उनकी मदद की। गले में खरोंच आई है और घुटने में भी चोट लगी है। उन्होंने 112 नंबर पर काल कर पुलिस को सूचना दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बदमाशों ने तीन सेकेंड में घटना को अंजाम दिया है। सोमवार देर शाम को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने पीड़िता को जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
The post गाजियाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने लूटी एसडीएम की पत्नी की चेन first appeared on Common Pick.